scriptCHURU NEWS- सरकार ने ग्रेड पे-3600 के आदेश अब तक जारी नहीं किए इसलिए बाबू निकाल रहे पैदल मार्च | The government has not yet issued orders for Grade Pay-3600, so Babu i | Patrika News

CHURU NEWS- सरकार ने ग्रेड पे-3600 के आदेश अब तक जारी नहीं किए इसलिए बाबू निकाल रहे पैदल मार्च

locationचुरूPublished: Nov 27, 2022 01:07:15 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. रतनगढ़. अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की ओर से ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर बाबू पैदल मार्च तीसरे दिन रतनगढ़ से निकली, शुक्रवार रात रतनगढ़ में विश्राम किया। सुबह 8 बजे रतनगढ़ के बाबू भाइयों ने साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया। सभा को बाबू मंच के पैदल आंदोलनकारी मदनमोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य, गिरजा शंकर आचार्य रतनगढ संघ अध्यक्ष बलदेव राठौड़ ने संबोधित किया।

CHURU NEWS- सरकार ने ग्रेड पे-3600 के आदेश अब तक जारी नहीं किए इसलिए बाबू निकाल रहे पैदल मार्च

CHURU NEWS- सरकार ने ग्रेड पे-3600 के आदेश अब तक जारी नहीं किए इसलिए बाबू निकाल रहे पैदल मार्च

बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च में जा रहे बाबू रतनगढ़ पहुंचे
उन्होंने कहा कि ग्रेड-पे के आदेश जारी नहीं करने से रोष गहराता जा रहा है
चूरू. रतनगढ़. अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की ओर से ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर बाबू पैदल मार्च तीसरे दिन रतनगढ़ से निकली, शुक्रवार रात रतनगढ़ में विश्राम किया। सुबह 8 बजे रतनगढ़ के बाबू भाइयों ने साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया। सभा को बाबू मंच के पैदल आंदोलनकारी मदनमोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य, गिरजा शंकर आचार्य रतनगढ संघ अध्यक्ष बलदेव राठौड़ ने संबोधित किया। मदनमोहन व्यास ने कहा कि जयपुर में मंत्री डा बी डी कल्ला, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव वित्त ,कार्मिक सचिव एवं खेमराज चौधरी कमेटी से दो चरणों में विस्तार से तथ्यों सहित वार्ता सकारात्मक रूप से सम्पन्न हुई, अभी तक आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इससे मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है। प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने रतनगढ़ के साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि समस्त स्तरों को अवगत कराये जाने के बावजूद 23 नवम्बर तक ग्रेड पे 3600 के आदेश शासन स्तर से जारी कर प्रति मंच को नहीं दी गई है। अत: मजबूर होकर पूर्व घोषणानुसार पैदल मार्च परसनेउ से पुन: शुरू कर दिया गया है। मंच के उप संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च को पूरे राजस्थान के बाबू भाईयों का पुरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है। रतनगढ संगम चौराहे से रतनगढ बाबू संघ के बलदेव, नवीन गुप्ता, मनोज शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, विजय भाटी, लीलाधर शर्मा आदि मौजूद रहे।
संविदा कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला
चूरू. संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा संघ की ओर से शनिवार को सभी संविदा कार्मिकों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला। एनआरएचएम के सभी कार्मिकों ने कैंडल मार्च निकालकर ज्ञापन दिया कि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण करने व इसके साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए राजस्थान संविदा रूल्स 2022 के जरिए संविदा कर्मियों के नुकसान के बारे में बताया। संविदा कार्मिक केवल एक मांग कर रहे हैं कि उन्हें नियमित किया जाए। कैंडल मार्च में मोहम्मद शरीफ, ङ्क्षचतन ङ्क्षसह, फरजाना, राजेश सेवदा, भारत वर्मा , आसिफ, कृष्णकांत आत्रे सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो