चुरूPublished: May 26, 2023 10:50:19 am
Madhusudan Sharma
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी परिणाम में इस बार 3.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। क्योंकि वर्ष 2022 का कला वर्ग का परिणाम बेहद ही शानदार रहा था। जिसमें चूरू जिले के होनहारों ने 96.69 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया था, लेकिन इस बार परिणाम में गिरावट बेहद ही चिंताजनक है।
चूरू. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी परिणाम में इस बार 3.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। क्योंकि वर्ष 2022 का कला वर्ग का परिणाम बेहद ही शानदार रहा था। जिसमें चूरू जिले के होनहारों ने 96.69 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया था, लेकिन इस बार परिणाम में गिरावट बेहद ही चिंताजनक है। जबकि पिछली बार के परिणाम में चूरू जिले ने करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि की थी। कला वर्ग के गुरुवार को जारी ओवरआल परिणाम 92.93 प्रतिशत ही रहा है। जैसे ही परिणाम जारी हुआ। विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बेहतर परिणाम पर एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस बार के परिणाम में बेटियां बेटों से अव्वल रही। जानकारी के अनुसार 12वीं कला वर्ग में कुल 27 हजार 173 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 13 हजार 692 छात्र और 12 हजार 996 छात्राएं सहित कुल 26 हजार 688 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इनमें 6053 छात्र प्रथम व 5575 द्वितीय, 754 छात्र तृतीय श्रेणी और तीन छात्र केवल पास हुए। ऐसे में कुल 12 हजार 385 लड़के पास हुए। जिनका परिणाम 90.45 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार छत्राओं में प्रथम 8611 और द्वितीय 3428 और तृतीय 375 रही। केवल तीन छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। कुल 12 हजार 417 छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। छात्राओं का परिणाम प्रतिशत 95.54 प्रतिशत रहा। छात्राओं का परिणाम छात्रों से 5.09 प्रतिशत अधिक रहा है।
छात्र विकास ने किया तहसील टॉप, जिले में रहा दूसरा स्थान
तारानगर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में तारानगर के टैगोर स्कूल के छात्र विकास भूकर ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर तारानगर तहसील में प्रथम स्थान व चूरू जिले में भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विकास ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में तहसील में प्रथम व जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर तहसील व विद्यालय का नाम रोशन किया है। टैगोर स्कूल तारानगर के निदेशक बलवीर सहारण व एमडी कृष्ण कस्वा ने टॉपर रहने पर छात्र विकास को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया व उसे उसकी सफलता की बधाई दी। निदेशक सहारण ने बताया कि तारानगर तहसील के जोरजी का बास गांव निवासी विकास ने तहसील एवं स्कूल का नाम रोशन किया। विकास का सपना आरएएस बनना है। छात्र विकास ने बताया कि वह रोजाना 10 घंटे नियमित पढ़ाई करता था। पढ़ाई के साथ-साथ उसकी खेलों में भी रुचि थी। छात्र विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। विकास के पिता कृष्ण कुमार भूकर किसान है वही माता विमला देवी गृहिणी है। विकास के परीक्षा का परिणाम सुनते ही उनके घर व गांव में खुशियों का माहौल छा गया। टैगोर स्कूल में भी 12वीं कला वर्ग में स्कूल के तहसील टॉप रहने पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई।