
churu photo
चूरू
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आने से अभिभावकों व छात्रा-छात्राओं का सरकारी विद्यालयों के प्रति रूझान बढ़ा है।
वे शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी में राजकीय गोयनका उमावि के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा किप्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा स्तर पर चूरू जिला राज्य में प्रथम पायदान पर है। समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, कलक्टर ललित कुमार गुप्ता सभापति विजयकुमार शर्मा ने कहा कि जिले में रमसा व एसएसए के बेहतर क्रियान्वयन से चूरू जिला राज्य में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर प्रथम पायदान हासिल कर सका है।
उप निदेशक (मा.) महेंद्र चौधरी ने कहा कि गत तीन वर्षों में चूरू जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि होना सुखद है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, एसडीएम श्वेता कोचर, जिशिअ मा. पितराम सिंह काला, जिशिअ प्रा. संपत बारूपाल, रमसा के एडीपीसी गोविंदसिंह राठौड़, एडीईओ सांवरमल गहनोलिया, प्रधानाध्यापक बृजेंद्र दाधीच आदि उपस्थित थे। संचालन मुकुल भाटी ने किया।
50 को लैपटॉप, छह को स्कूटी
समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री राठौड़ ने कहा कि लैपटॉप व स्कूटी मेधावी विद्यार्थियों के मान-सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कक्षा 10 व कक्षा 12 के 50 मेधावी छात्रा-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए। छह मेधावी छात्राओं कोस्कूटी वितरित कर सम्मानित किया।
राजासर बीकान में प्रतिभाओं का सम्मान
सरदारशहर. राउमावि राजासर बीकान में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। कक्षा 8 की प्रदेश स्तरीय लेपटॉप सूची में रा.बालिका उप्रावि की छात्रा अनिता कंवर का प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। छात्रा केसर मेघवाल कक्षा 8 , छात्र शिवराज चारण कक्षा 12, व छात्र रोहिताश गोधा कक्षा 10 ने लेपटॉप प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है।
गांव में इन होनहारों को गाड़ी पर बैठाकर जुलूस निकाला। जगह-जगह इनका सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्ष संस्था प्रधान सरोज पारीक, मुख्य अतिथि भीखमसिंह राठौड़, बिशनसिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि शायरसिंह राठौड़ व सांवरमल महर्षि ने प्रतिभाओं को चांदी का सिक्का व गिफ्ट दिया।
इस अवसर पर जगनप्रसाद मीणा, मंजू शर्मा, केसराराम सहारण, सुरेन्द्र झोरड़, ओमप्रकाश कड़ेला, सुरेश नायक, सुरेश शर्मा, रणवीर सहारण, अनिल, अंजू सोनी, डिम्पल सोनी, प्रधानाध्यापिका सुशीला चौधरी, रचना पारीक, मंजू दाधीच, समेस्ताजी स्वामी, महावीरदान चारण व आशाराम उपस्थित थे।
Published on:
07 Apr 2018 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
