scriptThe young man wanted to commit suicide, the police arrived and then... | युवक करना चाहता था आत्महत्या, पहुंची पुलिस और फिर... | Patrika News

युवक करना चाहता था आत्महत्या, पहुंची पुलिस और फिर...

locationचुरूPublished: May 28, 2023 09:56:10 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

मानसिक रूप से परेशान एक युवक गाड़ी में बैठ कर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या का इरादा बना चुका था लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने युवक की जान बचा ली। युवक पांच बहनों का इकलौता भाई और दो बच्चों का पिता था। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि गश्त के दौरान हाईवे के पास एक ब्रेजा गाड़ी खड़ी दिखाई थी।

युवक करना चाहता था आत्महत्या, पहुंची पुलिस और फिर...
युवक करना चाहता था आत्महत्या, पहुंची पुलिस और फिर...

सादुलपुर. मानसिक रूप से परेशान एक युवक गाड़ी में बैठ कर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या का इरादा बना चुका था लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने युवक की जान बचा ली। युवक पांच बहनों का इकलौता भाई और दो बच्चों का पिता था। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि गश्त के दौरान हाईवे के पास एक ब्रेजा गाड़ी खड़ी दिखाई थी। जिस पर नरेंद्र डागर आरपीएस ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कीतो गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा कॉपी के अंदर कुछ लिखता दिखाई दिया। गाड़ी में डैशबोर्ड पर एक नई नायलॉन की रस्सी रखी थी। उक्त व्यक्ति से कॉपी लेकर चेक किया तो उस व्यक्ति द्वारा कॉपी में सुसाइड नोट लिखा जा रहा था। जिसमें अंतिम लाइनें लिखी जा रही थी। इस पर पुलिस ने व्यक्ति से समझाइश कर नाम पूछा तो अपना नाम जगसीर पुत्र पाला ङ्क्षसह जाति जाट सिख निवासी बुटाल खुर्द पुलिस थाना मुनक जिला संगरूर पंजाब का होना बताया। शुक्रवार को गाड़ी लेकर घर से निकलने की जानकारी मिली। इस प्रकार जीवन लीला खत्म करने का कारण पूछा तो पारिवारिक समस्या होना बताया। जिस पर पुलिस ने युवक को समझाइश कर थाने लाए। परिजनों से संपर्क कर थाने पर बुलाया और उसे परिजनों को सौंप दिया। थानाअधिकारी ने बताया कि परिजनों ने बताया कि जगसीर पांच बहनों का एक ही भाई है। जिसके दो बच्चे हैं। जो शुक्रवार को घर से निकल गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित थाना में दर्ज करवाई गई है। पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। परिजनों ने नम आंखों से कहा कि पुलिस के कारण जगसीर को फिर नया जीवन दान मिला है। उक्त कार्रवाई में नागर सहित कांस्टेबल कुलदीप, संदीप कुमार, सुरेश कुमार ने भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.