There was a ruckus..-- मचा हाहाकार....बिजली कटौती बनी बैरन, पानी की भी परेशानी
चूरू. सादुलपुर पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान विनोद देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पानी बिजली संकट के मामलो पर सरपंचो ने जमकर नाराजगी जताई। महिला जन प्रतिनधियों ने रोष जताते हुए कहा कि ना पानी है और ना ही बिजली है लोगो का हाल बेहाल है कोई सुनने वाला नही है। बैठक में पंचायत भवनों के उद्घाटन मामले में जनप्रतिनिधियों ने प्रधान विनोद देवी की अनदेखी पर जमकर रोष जताया।
चुरू
Updated: April 28, 2022 12:15:42 pm
पानी-बिजली संकट पर जताया रोष
सादुलपुर पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक
चूरू. सादुलपुर पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान विनोद देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पानी बिजली संकट के मामलो पर सरपंचो ने जमकर नाराजगी जताई। महिला जन प्रतिनधियों ने रोष जताते हुए कहा कि ना पानी है और ना ही बिजली है लोगो का हाल बेहाल है कोई सुनने वाला नही है। बैठक में पंचायत भवनों के उद्घाटन मामले में जनप्रतिनिधियों ने प्रधान विनोद देवी की अनदेखी पर जमकर रोष जताया। बीच बचाव करते हुए सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत पंचायत भवनों के उद्घाटन में कार्यक्रमों में प्रधान की अनदेखी करना गाइडलाइन की पालना का उल्लंघन है समय रहते अधिकारी अपना रवैया सुधार लें। बैठक में पंचायत भवनों के शिलान्यास में पंचायत समिति प्रधान का नाम नहीं होने पर जिला परिषद सदस्य जगदीश सहारण ने मामल उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। विकास अधिकारी ने कहा कि गलत है प्रधान का नाम शिलालेखों पर नाम होना चाहिए। मामले में जनप्रतिनिधियों के रोष को देखते हुए,सम्बंधित ग्राम पंचायत हरपालु कुशाला,हरपालु कुबड़ी के ग्राम विकास अधिकारियों को 16 सीसी नोटिस की कार्यवाही का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया जाकर जिला परिषद को भिजवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि विकास कार्य में राजनीति अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने जल मिशन योजना अंतर्गत अधिकारियों से कहा कि राजनीति की वजह विकास को गति दो ताकि जनता की और से आशीर्वाद मिले। इससे पूर्व गत बैठक की पुष्टि पर विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में उठाए गए मामलों को सांसद राहुल कस्वा ने प्राथमिकता से पूरा करने की आवश्यकता जताई। बैठक में बिजली संकट के मामले पर जनप्रतिनिधि ने रोष जताया जिसके जवाब में निगम अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। महिला जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुश्किल से 4 घंटे बिजली मिल पाती है कहीं-कहीं तो एक घंटे भी बिजली नहीं रहती। जिला परिषद सदस्य जगदीश सारण धर्मवीर ङ्क्षसह, सरपंच मानङ्क्षसह रेबारी, सरपंच प्रमिला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बिजली कटौती को लेकर सवाल किए।सांसद राहुल कस्वा ने विद्युत और जलदाय विभाग के अधिकारियों को व्हाट््सएप ग्रुप बनाकर एवं उसमें उपखंड अधिकारी विधायक सांसद जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच को शामिल कर हर गतिविधि की जानकारी देने की आवश्यकता जताई। पंचायत समिति सदस्य धरमवीर पूनिया व सरपंच रामनिवास मितड़ ने नए बिजली कनेक्शन के लिए हो रही अनावश्यक परेशानियों को खत्म करने तथा राघाबड़ी गांव ने भी सवाल किए। सांसद राहुल कस्वा ने पानी संकट को गंभीरता से लेते हुए कहा कि 89 गांव में जल मिशन योजना अंतर्गत तथा बुंगी परियोजना अंतर्गत 188 गांव तथाआपणी योजना अंतर्गत 27 गांव में पानी समस्या के लिए 830 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली हुई है। घर-घर कनेक्शन के लिए 189 गांव में 19 टंकियों का निर्माण होना है साथ ही 27 गांव में 8 टंकियों का निर्माण होना है।

There was a ruckus..-- मचा हाहाकार....बिजली कटौती बनी बैरन, पानी की भी परेशानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
