गौरतलब है कि इन दिनों तहसील क्षेत्र में तेजी के साथ लंपी स्किन नामक रोग फैल रहा है। इसके मुख्य लक्षण बुखार आना, आंखों-नाक से स्त्राव, मुंह से लार निकलना, पूरे शरीर में गांठों जैसे नरम छाले पडऩा, दूध उत्पादन में कमी आना जैसे लक्षण हैं। इसके अलावा इस रोग में शरीर पर गांठें बन जाती हैं। गर्दन और सिर के पास इस तरह के नोड्यूल ज्यादा दिखाई देते हैं।