चूरू. भालेरी थाना इलाके में बाइक सवार दादा-पौते को सोमवार सुबह एक जीप चालक ने टक्कर मार दी, हादसे में घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए राजकीय भरतिया अस्पताल की आपातकालीन इकाई में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दादा की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बाइक सवार धमेरी निवासी महावीर अपने दादा भूराराम को भालेरी से वृद्धावस्था पेंशन दिलाकर वापस लौट रहा था। भालेरी-धमेरी के बीच में एक जीप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दादा-पौता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे लोग राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दादा भूराराम की मौत हो गई।