चुरूPublished: Sep 09, 2023 01:54:40 pm
santosh Trivedi
मकान में दो वर्ष बाद फिर चोर घुस गए। चोर ने वहां पर कैमरा देखकर अपना चेहरा कपड़े से ढककर तार काट दिए, लेकिन उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया।
रतनगढ़। स्थानीय गीगजी कुए के पास वार्ड 28 में एक बन्द मकान में दो वर्ष बाद फिर चोर घुस गए। चोर ने वहां पर कैमरा देखकर अपना चेहरा कपड़े से ढककर तार काट दिए, लेकिन उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया। हालांकि चोर यहां से कोई कीमती सामान नहीं ले जा सके हैं। चोरी की वारदात घनश्याम सारस्वत के बन्द मकान में हुई।