scriptThieves entered the house again after two years | मकान में दो वर्ष बाद फिर चोर घुस गए, CCTV देख चोर ने ढका चेहरा, फोटो हो गई कैद | Patrika News

मकान में दो वर्ष बाद फिर चोर घुस गए, CCTV देख चोर ने ढका चेहरा, फोटो हो गई कैद

locationचुरूPublished: Sep 09, 2023 01:54:40 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

मकान में दो वर्ष बाद फिर चोर घुस गए। चोर ने वहां पर कैमरा देखकर अपना चेहरा कपड़े से ढककर तार काट दिए, लेकिन उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया।

cctu_theft.jpg

रतनगढ़। स्थानीय गीगजी कुए के पास वार्ड 28 में एक बन्द मकान में दो वर्ष बाद फिर चोर घुस गए। चोर ने वहां पर कैमरा देखकर अपना चेहरा कपड़े से ढककर तार काट दिए, लेकिन उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया। हालांकि चोर यहां से कोई कीमती सामान नहीं ले जा सके हैं। चोरी की वारदात घनश्याम सारस्वत के बन्द मकान में हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.