मौके पर मिला सिलेंडर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी 2 लीटर वाले गैस सिलेंडर को छोड़कर चले गए। इसके अलावा एक औजार भी मौके पर मिला जिससे ताला तोड़ा गया। आरोपी इतने शातिर थे कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी cctv कैमरे को भी घुमाकर मुंह ऊपर की ओर कर दिया ताकि उनसे बचा जा सके। 3 आरोपी बाइक bike पर सवार होकर रात्रि करीब साढ़े 11 बजे ज्वैलर्स की दुकान के पास स्थित एक चाय की दुकान के पास आकर रुके। करीबन डेढ़ घंटे तक आस पास रैकी की ताकि कोई उन्हें देख नहीं ले। इसके बाद रात्रि 1 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
गैस कटर gas cutter से नहीं तोड़ पाए तिजोरी तीनों आरोपियों ने दुकान के अलग-अलग 8 तालों को तोड़ने का प्रयास किया। जिसमें कुछ तालों को तोड़ भी लिया गया। आरोपियों ने गैस कटर द्वारा दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ने locks cut का प्रयास किया। लेकिन तिजोरी का ताला नहीं टूट पाया। चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त की पोल खोलकर रख दी। बता दे कि इससे दो दिन पहले रतनगढ़ चौराहे के पास स्थित का एक मोटर गैराज से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो गया था। जिसके बारे में पुलिस को लिखित में एप्लिकेशन भी गई थी।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे चोरी की वारदात होने की घटना के बाद पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिए। रास्तों में जगह जगह श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा कैमरे लगाए हुए हैं। जिनको पुलिस खंगालकर आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।