REET EXAM-2022- यह है चूरू प्रशासन की बिगड़ी व्यवस्था और लापरवाही का आलम: पानी-पानी शहर: परीक्षार्थी ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे परीक्षा केन्द्र
चूरू. पहले रीट में चीट होने के बाद सरकार की ओर से फिर से रीट की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले में शनिवार को 23 सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। लेकिन बारिश के चलते अभ्यर्थी भीगते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। शहर की बिगड़ी व्यवस्था के चलते सुभाष चौक स्थित बागला स्कूल के आगे जल भराव के चलते अभ्यर्थियों को ट्रेक्टर-ट्राली में बैठकर आना पड़ा। पंखा सर्किल से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ट्रैक्टर-ट्राली की व्यवस्था की गई थी।
चुरू
Published: July 24, 2022 01:19:05 pm
बारिश में भीगते पेपर देने पहुंचे अभ्यथी, पहली पारी में 1040, दूसरी में 523 अनुपस्थित
चूरू. पहले रीट में चीट होने के बाद सरकार की ओर से फिर से रीट की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले में शनिवार को 23 सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। लेकिन बारिश के चलते अभ्यर्थी भीगते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। शहर की बिगड़ी व्यवस्था के चलते सुभाष चौक स्थित बागला स्कूल के आगे जल भराव के चलते अभ्यर्थियों को ट्रेक्टर-ट्राली में बैठकर आना पड़ा। पंखा सर्किल से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ट्रैक्टर-ट्राली की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अचानक बारिश होने से सेंटरों पर अभ्यर्थी भीगते हुए पहुंचे। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी कमोबेश ऐसे ही हालात रहे। हालत यह थी कि बागला स्कूल के पास सड़क पर पानी-पानी नजर आ रहा था। लोहिया कॉलेज के आगे जल भराव के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें सड़क पर जमा पानी के बीच से निकलना पड़ा। शहर के सुभाष चौक पर रीट परीक्षा के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें एक राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बागला और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल बागला था। बारिश के चलते इन दोनों स्कूलों के आगे भारी मात्रा में पानी जमा हो गया। इधर, परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन के पास जाम की स्थिति बन गई। जिला प्रशासन की माने तो पहली पारी में कुल 6536 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, इसमें से 5496 उपस्थित रहे व 1040 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी कुल रजिस्टर्ड 6540 थे, जिसमें से कुल 6017 उपस्थित व 523 अनुपस्थित रहे। गाइड लाइन के मुताबिक केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही केन्द्रों पर पहुंचे। वहीं शहर के एक केन्द्र पर पांच मिनट की देरी होने पर एक दिव्यांग अभ्यर्थी को वहां मौजूद अधिकारी ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया। पहली पारी की परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार प्रथम लेवल का पेपर पिछले साल के मुकाबले सरल था। सिलेबस के बाहर से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया। पेपर में सामान्य ज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान के सभी प्रश्न सरल थे। इससे पहले परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर गहन तलाशी के बाद सेंटर में प्रवेश दिया गया। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों के नाक-कान में पहने गहने, दुपट्टे, हाथों में कलावा और जूते-चप्पल सेंटर के बाहर खुलवा दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी सेंटर पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। शहर में 1 दिन पहले हुई बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया था, जिसके कारण अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा के लिए आबज्वर्र 23, एरिया मजिस्टट 2, सेक्टर मजिस्ट्रेट 3 और पेपेर कोर्डिनेटर 23 लगाए गए हैं। इसके अलावा ओएमआर कोर्डिनेटर 8, वीडियो ग्राफ र 31 लगाए हैं। प्रत्येक केन्द्र पर सीपीवी 25 तैनात किए जाएंगे। परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से लगाई गई गाडिय़ों में जीपीएस लगाया गया है ताकि उनकी लोकेशन की जानकारी मिलती रहे।

REET EXAM-2022- यह है चूरू प्रशासन की बिगड़ी व्यवस्था और लापरवाही का आलम: पानी-पानी शहर: परीक्षार्थी ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे परीक्षा केन्द्र
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
