सभी मोबाइल नंबरों को किसी अनजान व्यक्ति ने हैक कर लिया है। तथा उस नंबरों से गांव तथा उसके जानकारों को कई बार कॉल करता है ।रात हो या दिन उक्त नंबर जिस पर कॉल करता है। व्यक्ति उसका का काल समझकर शिकायत कर रहे हैं तथा उसके साथ मनमुटाव रंजिश रखने लग गए हैं। उसने बताया कि हैकर के चलते जीना दूभर हो गया है तथा डिप्रेशन का शिकार हो गया है।
आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में छह गिरफ्तार
चूरू, अग्निवीर सेना भर्ती कार्यक्रम के विरोध में हिस्सा व सोशल मीडिया आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले छह युवकों को सादुलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक दिगत आनंद के निर्देशन में सूचनाएं संकलित करते हुए 18 जून को प्रस्तावित विरोध को लेकर निगरानी रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि पंकज कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी लाखलान छोटी तथा परमवीर उम्र 18 वर्ष निवासी भगेला सुनील कुमार उम्र 19 साल निवासी नांगल बड़ी तथा शिवकुमार उम्र 20 साल निवासी थानमठुई सत्येंद्र कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी ढ़ढाल शेरा को धारा 151 सीआरपीसी तथा अनिल कुमार स्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी जेतपुरा को धारा 108 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
चूरू, अग्निवीर सेना भर्ती कार्यक्रम के विरोध में हिस्सा व सोशल मीडिया आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले छह युवकों को सादुलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक दिगत आनंद के निर्देशन में सूचनाएं संकलित करते हुए 18 जून को प्रस्तावित विरोध को लेकर निगरानी रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि पंकज कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी लाखलान छोटी तथा परमवीर उम्र 18 वर्ष निवासी भगेला सुनील कुमार उम्र 19 साल निवासी नांगल बड़ी तथा शिवकुमार उम्र 20 साल निवासी थानमठुई सत्येंद्र कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी ढ़ढाल शेरा को धारा 151 सीआरपीसी तथा अनिल कुमार स्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी जेतपुरा को धारा 108 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।