scriptTop in the state in Churu education ranking | चूरू शिक्षा रैकिंग में प्रदेश में टॉप | Patrika News

चूरू शिक्षा रैकिंग में प्रदेश में टॉप

locationचुरूPublished: Mar 09, 2023 10:51:55 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

चूरू के शिक्षा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। चूरू ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में टॉप रैकिंग हासिल की है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई रैकिंग में चूरू जिले में 63.00 अंक हासिल पर प्रदेश में पहले पायदान पर अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है।

चूरू शिक्षा रैकिंग में प्रदेश में टॉप
चूरू शिक्षा रैकिंग में प्रदेश में टॉप

चूरू. चूरू के शिक्षा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। चूरू ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में टॉप रैकिंग हासिल की है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई रैकिंग में चूरू जिले में 63.00 अंक हासिल पर प्रदेश में पहले पायदान पर अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है। सीकर जिला 53.68 अंको के साथ द्वितीय और जयपुर 32.78अंको के साथ 19वें स्थान पर रहा है। चूरू जनवरी से से लगातार प्रथम स्थान को बनाए हुए हैं। परिषद की ओर जारी होने वाली जिला रैकिंग रिपोर्ट में पिछले वर्ष मार्च 2022 में जिले का तीसरा स्थान था। इस पर सुधार के लिए जगबीर यादव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन परियोजना समन्वयक के निर्देशन में सांवरमल गहनोंलिया अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चूरू, हरिप्रसाद शर्मा सहायक परियोजना समन्वयक, बृजेन्द्र दाधीच सहायक निदेशक, मनोज सोलंकी कार्यक्रम अधिकारी ने हर माह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसीबीईओ एवं संदर्भ व्यक्ति से जिला रैकिंग समीक्षा बैठक की। लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के बदौलत चूरू जिले को ये उपलिब्ध हासिल हुई। गौरतलब है कि 13 ङ्क्षबदुओं के आधार पर जिलों की रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। हर माह शाला दर्पण पोर्टल पर यह जानकारी अपलोड करनी होती है।
रैङ्क्षकग में अच्छा रहने की ये रही प्रमुख वजह
-पोर्टल पर विभिन्न सूचनाओं के मॉडलों (ज्ञान संकल्प,आरकेएसएमबीके, विद्यार्थी दैनिक उपस्थिति) को सही तरीके से अपडेट करना।
-पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर मासिक प्रगति रिपोर्ट के अपडेशन।
-आधार व एसडीएमसी रजिस्ट्रेशन का पूर्ण होना।
-जिला व ब्लॉक शिक्षा कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण व पीइइओ स्तर पर सूचनाओं का सही अपडेशन होना है।
जिले में तारानगर टॉप
शिक्षा के क्षेत्र में जारी की गई रैङ्क्षकग में जिले के सभी ब्लॉकों में तारानगर टॉप पर है। तारानगर ने 72.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जिले की ओवरआल रैकिंग 451.49 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
ब्लॉकवार रैङ्क्षकग
ब्लॉक रैकिंग
तारानगर 72.33
बीदासर 70.09
राजगढ़ 63.00
सुजानगढ़ 62.83
रतनगढ़ 61.94
चूरू 61.83
सरदारशहर 59.47

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.