26 वर्षीय मृतक रामनिवास के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अब मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रामनिवास की शादी साल 2015 में उदासर हुई थी जिसके एक संतान भी है शादी के बाद से रामनिवास की पत्नी उसके साथ छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती और मृतक का ससुर उसे मानसिक रूप से परेशान करता था। इससे तंग आकर बेटे ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डिग्गी मे डुबने से युवक की मौत
बीदासर, निकटवर्ती गांव ढाणी रावळी में 27 वर्षीय युवक ज्ञानाराम की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के बड़े भाई गांव बालेरा निवासी लिछूराम जाट ने लिखित रिपोर्ट दी कि गुरुवार को उसका भाई रावळी ढाणी के खेत में बने ट्यूबवेल के डिग्गी के पाईप का कचरा साफ कर रहा था कि अकस्मात पांव फिसलने से डिग्गी में गिरने पर पानी में डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गई।
बीदासर, निकटवर्ती गांव ढाणी रावळी में 27 वर्षीय युवक ज्ञानाराम की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के बड़े भाई गांव बालेरा निवासी लिछूराम जाट ने लिखित रिपोर्ट दी कि गुरुवार को उसका भाई रावळी ढाणी के खेत में बने ट्यूबवेल के डिग्गी के पाईप का कचरा साफ कर रहा था कि अकस्मात पांव फिसलने से डिग्गी में गिरने पर पानी में डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गई।