script38 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार | Truck seized with 38 kg doda post, one arrested | Patrika News
चूरू

38 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की ओर से जिले में अवैध डोडा पोस्त तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रतननगर पुलिस ने उटवालिया चौराहा पर नाकाबदी के दौरान एक ट्रक से 38 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

चूरूJun 02, 2020 / 01:31 am

Madhusudan Sharma

38 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

38 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

रतननगर. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की ओर से जिले में अवैध डोडा पोस्त तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रतननगर पुलिस ने उटवालिया चौराहा पर नाकाबदी के दौरान एक ट्रक से 38 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जप्त नशे की बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस के मुताबिक एएसपी चूरू यौगेन्द्र फौजदार व सीओ सिटी चूरू सुखविन्द्रपालसिह के निर्देशन में रतननगर थानाधिकारी लूणकरण सिंह की ओर से उटवालिया चौराहे पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक ट्रक चालक को रोककर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जांच करने पर केबिन में रखे दो कट्टों में 38 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त किया गया। मामले में तेजिन्द्र सिह सिख उम्र 38 निवासी किलारायपुर, लुधियाना जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच कोतवाल सुभाष कच्छावा को सौंपी गई है। कार्यवाही में कांस्टेबल सुशील कुमार की विशेष भूमिका रही। टीम में कांस्टेबल सुरेन्द्र सिह, मुकेश कुमार, हरीओम, राजेन्द्र, मनोज कुमार व चालक अनिल कुमार शामिल रहे।

Hindi News / Churu / 38 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो