अवैध हथियार और जिंदा कारतूस सहित दो गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान चढे पुलिस के हत्थे
चुरूPublished: Oct 29, 2023 01:20:29 pm
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देसी कट्टा ,दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी हिसार रेलवे फाटक से बहल सड़क की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से हिसार सड़क की तरफ आ रहे थे। इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ गए।
सादुलपुर. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देसी कट्टा ,दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी हिसार रेलवे फाटक से बहल सड़क की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से हिसार सड़क की तरफ आ रहे थे। इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ गए। थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र ढील ने बताया कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल अजय कुमार की सूचना पर पुलिस ने राहुल उर्फ धोलू जाति धाणक उम्र 28 साल निवासी देवराला जिला भिवानी हरियाणा तथा अनिल कुमार धाणक उम्र 30 वर्ष निवासी भाकरा सादुलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी हथियार कहां से लाए।