बाइक फिसलने से तीन घायल
सुजानगढ़. सुजानगढ़ सालासर सड़क मार्ग पर चौधरी होटल के पास एक बाइक फिसल जाने से तीन जने घायल हो गए। छापर से भीमसर गांव जाते समय बाइक स्लिप होने से खोखरी निवासी जगदीश सांसी 45 वर्ष उनकी पत्नी कांता 40 वर्ष, दोहती पायल 3 वर्ष घायल हो गए। इन्हें देखकर परिजन आरती निवासी छापर 32 वर्ष बेहोश हो गई। सभी को एंबुलेंस से सुजानगढ़ सरकारी अस्पताल भर्ती कराया।
सुजानगढ़. सुजानगढ़ सालासर सड़क मार्ग पर चौधरी होटल के पास एक बाइक फिसल जाने से तीन जने घायल हो गए। छापर से भीमसर गांव जाते समय बाइक स्लिप होने से खोखरी निवासी जगदीश सांसी 45 वर्ष उनकी पत्नी कांता 40 वर्ष, दोहती पायल 3 वर्ष घायल हो गए। इन्हें देखकर परिजन आरती निवासी छापर 32 वर्ष बेहोश हो गई। सभी को एंबुलेंस से सुजानगढ़ सरकारी अस्पताल भर्ती कराया।
युवती ने जोहड़ में कूद कर ली आत्महत्या
पड़िहारा। कस्बे में शुक्रवार सुबह एक युवती ने जोहड़ में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि हरासर निवासी भगवानराम ने रिपोर्ट दी कि मेरे भाई की लड़की नेहा जो कि मानसिक रूप से बीमार थी। शुक्रवार सुबह 4 बजे घर से निकल कर पड़िहारा के जोहड़ में कूदकर आत्महत्या कर ली। गांव वालों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
पड़िहारा। कस्बे में शुक्रवार सुबह एक युवती ने जोहड़ में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि हरासर निवासी भगवानराम ने रिपोर्ट दी कि मेरे भाई की लड़की नेहा जो कि मानसिक रूप से बीमार थी। शुक्रवार सुबह 4 बजे घर से निकल कर पड़िहारा के जोहड़ में कूदकर आत्महत्या कर ली। गांव वालों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया।