scriptView of Kumbh in Salasar Balaji: Devotees arriving with red flag from | सालासर बालाजी में कुम्भ का सा नजारा: देश के कोने-कोने से लाल ध्वज लिए पहुंच रहे श्रद्धालु | Patrika News

सालासर बालाजी में कुम्भ का सा नजारा: देश के कोने-कोने से लाल ध्वज लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

locationचुरूPublished: Oct 09, 2022 01:14:49 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. सालासर. सालासर धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। आसोज सुधि शरद पूर्णिमा के लक्खी मेले में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। लक्खी मेले में शनिवार को सालासर में अपार श्रद्धा देखने को मिली। हाथ में लाल ध्वजा लिए हुए बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। चारों तरफ लहराती लाल ध्वजा और बाबा के जयकरों के साथ रात भर पूरा सालासर धाम गूंज रहा है।

सालासर बालाजी में कुम्भ का सा नजारा: देश के कोने-कोने से लाल ध्वज लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
सालासर बालाजी में कुम्भ का सा नजारा: देश के कोने-कोने से लाल ध्वज लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
सालासर बालाजी- हाथ में लाल ध्वजा लिए, बाबा के जयकारों के साथ एक लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
चूरू. सालासर. सालासर धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। आसोज सुधि शरद पूर्णिमा के लक्खी मेले में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। लक्खी मेले में शनिवार को सालासर में अपार श्रद्धा देखने को मिली। हाथ में लाल ध्वजा लिए हुए बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। चारों तरफ लहराती लाल ध्वजा और बाबा के जयकरों के साथ रात भर पूरा सालासर धाम गूंज रहा है। श्री हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि रात्रि में 2 बजे बालाजी मंदिर के पट्ट लगातार खोले जा रहे हैं। शनिवार को सालासर धाम में मिनी कुंभ का सा ही नजारा देखने को मिला था। आस्था की नगरी में सब लोग बालाजी की भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आ रहे थे। रात्रि से भक्तों में दर्शनों की होड़ मची हुई थी। बालाजी के जयकारों से पूरा सालासर धाम गुंजायमान था। देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु सालासर पहुंच रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.