scriptग्रामीणों ने स्कूल भवन के लिए दिए 40 लाख रूपए | Villagers gave 40 lakh rupees for school building | Patrika News

ग्रामीणों ने स्कूल भवन के लिए दिए 40 लाख रूपए

locationचुरूPublished: Jul 11, 2021 09:27:27 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

सात्यूं गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान व कृषि संकाय भवन के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने 40 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान कर अनूठी मिसाल पेश की है।

ग्रामीणों ने स्कूल भवन के लिए दिए 40 लाख रूपए

ग्रामीणों ने स्कूल भवन के लिए दिए 40 लाख रूपए

तारानगर. सात्यूं गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान व कृषि संकाय भवन के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने 40 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान कर अनूठी मिसाल पेश की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भरतसिंह राहड़ ने बताया कि समाजसेवी महेश कुमार जांगिड़ ने 4 लाख, केसराराम जांगिड़ ने 3 लाख, सर्व श्री होली संस्था पीपल चौक सात्यू ने 2 लाख 60 हजार एवं एक अन्य समाजसेवी ने 4 लाख रूपए गुप्तदान के रूप में विद्यालय को प्रदान किए है। इसके अलावा सात्यूं व जवानीपुरा गांव के ग्रामीणों ने मिलकर 26 लाख 40 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इस प्रकार ग्रामीणों ने भवन निर्माण के लिए कुल 40 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजनान्तर्गत यह राशि एक करोड़ हो जाएगी जिससे विज्ञान व कृषि संकाय के भवन का सुंदर निर्माण होगा। भवन निर्माण के लिए इतनी बड़ी राशि एकत्रित करने में प्रधानाचार्य भरतसिंह राहड़ के नेतृत्व में ग्राम शिक्षा समिति के उदादास स्वामी, मातादीन दायमा, मनीराम कुलडिया, पालाराम महला, जयसिंह कस्वा, गिरधारीसिंह खिंची, मनफूल सहारण, हनुमान दादरवाल, सागरराम सहू, उदाराम शर्मा, गोपीराम सिहाग, अनिल नैण आदि सदस्यों तथा स्टाफ सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने शिक्षा समिति सदस्यों व दानदाताओं का स्वागत कर उनका आभार जताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो