Public Hearing Program- ऐसी जनसुनवाई किस काम की, जहां समस्याओं का समाधान ही ना हो
चूरू (सरदारशहर). ग्राम पंचायत मुख्यालय फोगां भरथरी में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन सुनवाई कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम सैनी, सरपंच सुमित्रा देवी पारीक, ग्राम सहायक भंवरलाल बिजली विभाग के महेंद्र कुमार मीणा, सनीदेवी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी।
चुरू
Published: June 04, 2022 01:02:06 pm
चूरू (सरदारशहर). ग्राम पंचायत मुख्यालय फोगां भरथरी में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन सुनवाई कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम सैनी, सरपंच सुमित्रा देवी पारीक, ग्राम सहायक भंवरलाल बिजली विभाग के महेंद्र कुमार मीणा, सनीदेवी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, जीएसएस का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि गत जनसुनवाई कार्यक्रम में भी पानी बिजली का मुद्दा उठाया था। जिसका निराकरण नहीं हुआ तो जन सुनवाई का कोई औचित्य नहीं है। दो वर्ष से ग्रामीण जीएसएस निर्माण की बाट जो रहे है। अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। सिर्फ पोल लगाए गए। वो भी अंधड़ में गिर गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में पानी व बिजली की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश, सीताराम, बनवारीलाल, महावीर प्रसाद, राकेश कुमार, भजनलाल, युवराजङ्क्षसह, विशाल भाट, विनोद भाट, अर्जुनलाल चोटियां एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुख्यालय, भानीपुरा में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच शेराराम जोशी, एसडीएम पवन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अमरदीप मीणा आदि ने ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया।
रतनगढ़. ग्राम पंचायत हुडेरा अगुणा में सरकार के निर्देशानुसार सरपंच अनीता सोडा की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय जन सुनवाई की। इसमें जोधपुर डिस्कॉम ग्रामीण सहायक अभियंता अशोक मीणा, ग्राम विकास अधिकारी परमेश्वरी चौहान, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल प्रजापत तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इसमें बिजली, पानी की समस्याओं को सुना व उचित समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

Public Hearing Program- ऐसी जनसुनवाई किस काम की, जहां समस्याओं का समाधान ही ना हो
पानी-बिजली समस्या के मुद्दे छाऐ सुजानगढ़. गांवों में जनसुनवाई के दौरान पानी-बिजली समस्या के मुद्दे छाऐ रहे। ग्रामीणों ने कहा कि हर बार सुनवाई होती है, काम-धाम होता नहीं है। चरला में ग्रामीण मनसुख गोदारा ने एडीएम भागीरथ साख की मौजूदगी में कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान व विधायक की जनसुनवाई में बाड़ा गांव के 20 घरो में बिजली कनेक्शन का मुद्दा दो सालों से उठा रहा हूं लेकिन हर बार कोरे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता। गोदारा ने 35 वर्ष पुरानी कोडासर-चरला बिजली लाइन के जर्जर खम्भों का मुद्दा भी उठाया। दूलाराम बावरी ने पीएम किसान योजना में किश्तें न मिलने की बात कही। एसडीएम मूलचन्द लूणियां ने रणधीसर गांव में जब सुनवाई की तो अवैध खनन का मुद्दा छाया लेकिन अधिकारी कार्रवाही करने की बजाय देखेंगे जैसे शब्दो के ठंडे छींटे लगाकर मामला शांत किया, ऐसा हर बार होता है। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध खनन की संयुक्त टीम से माप क्यों नहीं होती। बावरी बस्ती में पानी की आपूर्ति बिल्कुल न होने की समस्या रखी गई। एसडीएम ने बताया कि पूरे उपखण्ड के गांवो से कुल 71 परिवाद मिले है जिनको राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर इन्द्राज किया गया है। बीडीओ हरिराम चौहान ने खारिया कनिराम में सुनवाई के दौरान मेघवाल बस्ती में 25 दिनो से नलकूप खराब होने की समस्या सुनकर अधिशाषी अभियन्ता को समाधान के निर्देश दिए।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
