सरदारशहर. सवाई छोटी से मूंगफली छिलका चोरी मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि मोमासर निवासी परमेश्वरलाल जाट व बाबूलाल जाट को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। वही चोरी में काम में ली गई दो पिकअप को भी जब्त किया गया है। मामले में गिरफ्तार बाबूलाल जाट से पूछताछ की जा रही है। जिससे चोरी किए गए मूंगफली के छिलकों की बरामदगी की कार्रवाई की जा रही है। वही सरदारशहर से पिछले दिनों हुई एक पिकअप चोरी मामले में भी भींवसर निवासी ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार कर पिकअप को भी बरामद किया है। वहीं उन्होंने बताया कि मेहरासर छन्ना की रोही में चोरी हुए इसबगोल मामले में पुलिस ने सोनपालसर निवासी विनोद भाट और राजासर पवारान निवासी लक्ष्मण सिद्ध को गिरफ्तार कर 12 कट्टे इसबगोल और चोरी में काम में ली गई पिकअप को भी बरामद की है। इन चोरियों का खुलासा करने वाली टीम में हैडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी, कांस्टेबल विनोद कुमार, राकेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।