बैठक में सालासर की टूटी सड़को का मुद्दा भी छाया रहा। सालासर से भांगीवाद की ओर जाने वाली पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसकी वजह से हजारों लोग हिचकोले खाने को मजबूर है। हर रोज बाइक सवार गिर रहे हैं। आगामी एक सप्ताह में सड़कों को सही किया जाए। पिछले दो साल से लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप देश व प्रदेश में छाया रहा। इससे सालासर बालाजी के 4 लक्खी मेले नहीं भर पाए। चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती व आसोज की पूर्णिमा को मेले नहीं भरे जा सके। इससे व्यापारियों की कमर टूट गई थी। इस बार हनुमान जयंती के मेले से इनको बहुत उम्मीदें हैं। वहीं भक्तों के चेहरे पर भी खुशी छाई हुई है कि देश व प्रदेश के कोरोना के मामले बहुत ही कम है।