Mahapadav of farmers continues - कहां और क्यों प्रशासन के साथ बेनतीजा रही किसानों की वार्ता
चूरू (तारानगर). बीमा क्लेम, नहर निर्माण, क्रॉप कङ्क्षटग रिपोर्ट देने सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से तहसील कार्यालय के आगे दिया जा रहा महापड़ाव गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रशासन की ओर से मांगे नहीं माने जाने के कारण किसान सभा से जुड़े सैकड़ों किसान भीषण गर्मी में भी मंगलवार सुबह से महापड़ाव पर डटे हुए हैं।
चुरू
Published: April 29, 2022 12:26:55 pm
किसानों का तहसील कार्यालय के आगे महापड़ाव तीसरे दिन भी जारी
चूरू (तारानगर). बीमा क्लेम, नहर निर्माण, क्रॉप कङ्क्षटग रिपोर्ट देने सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से तहसील कार्यालय के आगे दिया जा रहा महापड़ाव गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रशासन की ओर से मांगे नहीं माने जाने के कारण किसान सभा से जुड़े सैकड़ों किसान भीषण गर्मी में भी मंगलवार सुबह से महापड़ाव पर डटे हुए हैं। किसान तीन दिनों से महापड़ाव स्थल पर ही भोजन बनाकर खा रहे है और वहीं पर रात्रि को सो रहे है। महापड़ाव स्थल पर ही किसानों के लिए भोजन, पानी, आवास आदि की व्यवस्था की गई है। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होगा तब तक वे तहसील कार्यालय के आगे अनिश्चितकाल तक महापड़ाव डालकर यंही रहेंगे। गुरुवार सुबह महापड़ाव स्थल पर आयोजित सभा में किसान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट निर्मल प्रजापत ने कहा कि सरकार व प्रशासन किसानों की जायज मांगें न मानकर उनके साथ अन्याय कर रही है। सरकार व प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए है लेकिन किसान अपनी मांगों को मंगवाकर ही दम लेंगे।किसान सभा के जिला मंत्री उमराव सारण ने कहा कि जब तक सरकार किसानों को क्रॉप कङ्क्षटग रिपोर्ट सहित विभिन्न मांगों को नही मानेगी तब तक किसान महापड़ाव से नहीं उठेंगे चाहे कितने दिन भी किसानों को महापड़ाव पर बैठा रहना पड़े। सभा को किसान नेता रामस्वरूप सारण, चिमनाराम पांडर, पूर्णाराम सरावग, मनोहरलाल शर्मा, भूमि बिरमी, शिवकुमार बलौदा, रामजीलाल कुलडिय़ा, भोजराज महला, जेपी ढाका, सुनील पूनिया, राकेश थालोड़, नरेंद्र ढाका, कृष्ण शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन विक्रम सोनी ने किया। सभा में दाताराम भाकर, हनुमान सहारण, रोहिताश प्रजापत, बलराम मोगा, सहदेव, सहीराम सारण, काशीराम पूनिया, सुल्तान सारण, महावीर जांगिड़, मूलाराम आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे। किसानों के महापड़ाव को लेकर गुरुवार शाम को एडीएम लोकेश गौतम तारानगर पहुंचे व पंचायत समिति के सभागार में किसान सभा के पदाधिकारियों के साथ वार्ता बैठक की। बैठक में वार्ता के दौरान एडीएम गौतम ने किसान सभा की बिजली, पानी, सड़क सहित कई मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया लेकिन किसान सभा के पदाधिकारियों ने क्रॉप कङ्क्षटग की रिपोर्ट देने की मांग करते हुए कहा कि जब तक किसानों को क्रॉप कङ्क्षटग रिपोर्ट नहीं मिलेगी तब तक न तो वे महापड़ाव हटाएंगे और ना ही वे धरने से उठेंगे। बैठक में उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़, फसल बीमा कंपनी प्रभारी किशन शर्मा, एएसपी अशोक कुमार, तहसीलदार राजीव बडग़ुर्जर, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, अधिशासी अभियंता कृष्ण सांगवान, सहायक कृषि अधिकारी सविता बुडानिया, अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार सोनी आदि अधिकारी मौजूद थे।

Mahapadav of farmers continues - कहां और क्यों प्रशासन के साथ बेनतीजा रही किसानों की वार्ता
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
