अफसाना की मृत्यु के पश्चात पीहर पक्ष द्वारा मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिलने तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिससे किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जैसे ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जाएगा किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। एफएसएल रिपोर्ट को अतिशीघ्र प्राप्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
गोमाराम बिजारणियां, पुलिस उप अधीक्षक, डीडवाना