राजलदेसर . बिजली आपूर्ति एवं कृषि कनेक्शन से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान किसान सभा के बैनर तले उप तहसील कार्यालय के सामने किसानों की ओर से दिया जा रहा धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा । धरने के दौरान किसानों ने जमकर नारे लगाकर प्रदर्शन किया । सभा के तहसील अध्यक्ष कुनणाराम धेतरवाल, भादरराम भाभंू, पीरदान चारण, मदनलाल घिंटाला ने धरने को संबोधित किया । किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा ।
चूरू. सादुलपुर राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड के अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र चांदगोठी का किया दौरा किया। इस दौरान मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार का झींगा मछली पालन प्रोजेक्ट के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। कृषि विज्ञान केंद्र चांदगोठी के वरिष्ठ वैज्ञनिक एवं अध्यक्ष डॉ आरके शिवरान ने राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद से एन चंद्रा एवं रुमा पॉल को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। डॉ आर. के. शिवरान ने अधिकारियों को चूरू जिले में मत्स्य पालन स्थिति और सम्भावना आदि के बारे में अवगत कराया । उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट पश्चिम राजस्थान के लिए वरदान साबित हो सकता है। इससे पहले झींगा पालन किसान पानी की जाँच के लिए महीने में दो तीन बार रोहतक (हरियाणा) जाना पड़ता था जोकि चूरू जिले के लिए कृषि विज्ञान केंद्र चांदगोठी बहुत नजदीक होगा।आगामी वर्ष से केंद्र पर एक झींगा पालन इकाई व पानी की जांच की एक लैब स्थापित की जाएगी।कृषि विज्ञान केंद्र के पशु पालन वैज्ञानिक डॉ अजेश कुमार ने बताया की चूरू जिले में लगभग 300-400 लोग झींगा पालन कर रहे है।