scriptकहां खिले चेहरों के बीच मनाया वार्षिकोत्सव | Where is the anniversary celebrated between the blooming faces | Patrika News

कहां खिले चेहरों के बीच मनाया वार्षिकोत्सव

locationचुरूPublished: Feb 20, 2020 10:32:28 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगारंग वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया थे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति पायल सैनी थीं। अन्य अतिथियों में महेंद्र बडसरा सहायक निदेशक, रमजान खान, आसाराम सैनी, रियाजत खान आदि थे।

कहां खिले चेहरों के बीच मनाया वार्षिकोत्सव

कहां खिले चेहरों के बीच मनाया वार्षिकोत्सव

चूरू. राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगारंग वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया थे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति पायल सैनी थीं। अन्य अतिथियों में महेंद्र बडसरा सहायक निदेशक, रमजान खान, आसाराम सैनी, रियाजत खान आदि थे। स्कूल के मुकुल भाटी, अमर सिंह कस्वां, शमशाद अली व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह का विशिष्ट उपलब्धियों और उमा लाटा तथा चंदगी दूत का आर्थिक सहयोग के लिए सम्मान किया गया। राजीव मडदा भामाशाह ने कक्षा 10 के टॉपर विद्यार्थियों को मैडल व नकद पुरस्कार दिए। संचालन मुकुल भाटी, छात्रा आईना जांगिड़, मनीषा प्रजापत व छात्र गौरव सोनी और कृष्ण स्वामी ने किया।राउमावि आसलखेड़ी में गुरुवार को पूर्व छात्र सम्मान व भामाशाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण राजपुरोहित ने की व मुख्य अतिथि सीबीईओ सुरेशकुमार धोलपुरिया थे। कैलाश देवी ने पति स्व. जगदीश प्रसाद राजपुरोहित की स्मृति में वाटर कूलर स्कूल में देने की घोषणा की।
साहवा. सरस्वती बाल निकेतन सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल एंव राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। स्कूल निदेशक सुरेन्द्रसिंह श्योराण की अध्यक्षता एंव हेतराम मिखाला के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कार्यवाहक प्रिंसिपल दारासिंह की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव मनाया गया।
बीदासर. राजकीय धापु देवी चौरडिय़ा बाउमावि में वार्षिकोत्सव नेमाराम जाखड़ की अध्यक्षता में मनाा। मुख्य अतिथि गुरूदयाल सिंह थे। विद्यालय की १०८ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि संचियालाल बैद, कटार सिंह जाखड़, गोपाल सिंह पंवार सहित छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे। संचालन सुरेश जानू ने किया।
राजलदेसर. गांव परसनेऊ के राउमावि में वार्षिकोत्सव के दौरान छात्रों ने खूब मस्ती की। डॉ. चेतन चौहान मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेशचन्द्र शर्मा ने की। कक्षा १२ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कैलाश सुथार को अध्यापक मनोहरसिंह राठोड़ ने ११ हजार नगद भेंट कर तथा अतिथियों ने शाला के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, पूर्व प्रतिभावान विद्यार्थिओं एवं दानदाता को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिंह भेंट किया।
उत्साहपूर्ण माहौल
रतनगढ़. राउमावि लोहा में वार्षिकोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने संबोधन किया। पूर्व छात्र भरत गौड़ ने 1 लाख की लागत से प्रधानाचार्य कक्ष सौंदर्यीकरण कराया। दानदाताओं का सम्मान किया गया। द्वितीय सत्र में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर विधिक जानकारियां दीं।
गुसांईसर में आयोजन
गुसांईसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव में प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा मुख्य आतिथि थे। पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र हुड्डा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किशन लाल गहनोलिया, शिक्षक संघ शेखावत के तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पूनिया विशिष्ट अतिथि थे। ग्राम कुसुमदेसर के राउमावि में मोहम्मद अनवर कुरैशी की अध्यक्षता व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालचंद वर्मा के मुख्य आतिथ्य में समारोह हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो