गांव के युवा व सामाजिक कार्यकर्ता धनपत सहारण जब गुडग़ांव में एक आईटी कंपनी में काम करते थे। तब उन्होंने देखा कि हमारे क्षेत्र के कोई भी युवा इस आईटी सेक्टर में नहीं है। ऐसे में उन्होंने सोचा कि अब अपने गांव में जाकर गांव के युवाओं को आईटी क्षेत्र में लाने के लिए प्रयास करूंगा और इसी कड़ी में उन्होंने गांव के भागीरथ से बात की और उन्हें अपनी कार्य योजना बताई। इस पर उन्होंने सहमति जताते हुए युवाओं को रोजगार को ध्यान में रखते हुए धनपत सहारण का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। और तभी से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने का प्रयास सुरू हुआ जो अब सफल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
उड़सर ग्राम पंचायत सरपंच गुड्डी देवी सहारण ने बताया कि आईटी कंपनी एक्सिस वेब आर्ट के जरिए ग्राम पंचायत उड़सर के अधीन आने वाले उड़सर, भोलूंसर, भीमसर, पुनसीसर, भेभरबास गांव के 20 युवाओं को प्रतिवर्ष ट्रेनिंग दी जाएगी। 12वीं पास कर चुके युवा फॉर्म भर सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति वाले युवाओं को प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जाएगी। गत वर्ष दिसंबर से सरदारशहर में प्रशिक्षण शुरू किया गया है।