चुरू

किसने कहा कि — कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए टीमों को करें एक्टिव

चूरू. जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से जिले में संक्रमण की वर्तमान स्थितियों और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की और जन अनुशासन कफ्र्यू की कड़ाई से पालना के लिए संयुक्त प्रवर्तन दलों एवं एंटी कोविड टीमों को एक्टिवेट करने पर बल दिया।

चुरूJan 16, 2022 / 11:50 am

Vijay

किसने कहा कि — कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए टीमों को करें एक्टिव

चूरू. जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से जिले में संक्रमण की वर्तमान स्थितियों और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की और जन अनुशासन कफ्र्यू की कड़ाई से पालना के लिए संयुक्त प्रवर्तन दलों एवं एंटी कोविड टीमों को एक्टिवेट करने पर बल दिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि दल लगातार भ्रमण कर जन अनुशासन कफ्र्यू की पालना कराएं और उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी सहित पूरे नेटवर्क को एक्टिवेट करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना कराएं। उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि इंसीडेंट कमांडर रेड जोन में आवश्यकता अनुसार प्रतिबंध बढाएं ताकि संक्रमण को रोका जा सके। एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि हम सभी की यह महत्ती जिम्मेदारी है कि हम न केवल स्वयं सतर्क एवं सावधान रहें, अपितु कोरोना वैक्सीनेशन सहित समस्त लक्ष्यों को प्राप्त करें और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाएं। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, एसीपी मनोज गर्वा ने भी आवश्यक सूचनाएं दीं। सुजानगढ़ एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी ने बीदासर, सुजानगढ़ एवं रतनगढ़ उपखंड की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में सीईओ रामनिवास जाट, डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, डॉ इकराम हुसैन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार धीरज झाझडिय़ा, नगर परिषद के आत्माराम सहित अधिकारी मौजूद थे। पंचायत समिति मुख्यालयों पर एसडीएम, बीडीओ, बीसीएमओ आदि अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं, अतएव: प्रथम डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनके वैक्सीनेशन के लिए प्रयास करें। 31 जनवरी के बाद सभी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में कार्मिकों के वैक्सीनेशन के संबंध में सूचना चस्पा करनी होगी। उपखंड अधिकारी नियमित रूप से ब्लॉक टास्क फ ोर्स की बैठक आयोजित कर स्थिति की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि 15 से 17 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण में राज्य में जिले की बेहद अच्छी स्थिति है। उन्होंने टीकाकरण में पिछड़ रहे चिकित्सा संस्थानों का जिक्र करते हुए सीएमएचओ, एसडीएम और बीसीएमओ को निर्देश दिए कि टीकाकरण में शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही करें। सीएमएचओ से कहा कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के पद रिक्त हैं, वहां चिकित्सक पदस्थापन के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। आईसीडीएस अधिकारी सीमा सोनगरा से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर सर्वे, वैक्सीनेशन, कोरोना जागरुकता के लिए सक्रिय करें।
साहवा. सीएचसी के रिकार्ड अनुसार शुक्रवार शाम तक साहवा में एक १२ वर्ष का लड़का व एक १४ वर्ष की लड़की सहित कुल ६ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को ढाई दर्जन लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

Home / Churu / किसने कहा कि — कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए टीमों को करें एक्टिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.