Churu News- किसने कहा कि... परम्परागत पढाई के साथ-साथ कम्प्यूटर व इंटरनेट भी सीखें बच्चे
चूरू. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि कोरोना के कारण पिछले समय में बच्चों को पढाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार द्वारा ब्रिज कोर्स के तौर पर महत्त्वपूर्ण शुरूआत की गई है। हमें बेहतरीन ढंग से विद्यालयों में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कर राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक बच्चों को इसका लाभ देना चाहिए। जिला कलक्टर मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक में विभिन्न points पर विचार-विमर्श कर रहे थे।
चुरू
Published: July 20, 2022 12:45:04 pm
जिले के राजकीय विद्यालयों के पट्टा वितरण को लेकर चर्चा
जिला कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक
चूरू. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि कोरोना के कारण पिछले समय में बच्चों को पढाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार द्वारा ब्रिज कोर्स के तौर पर महत्त्वपूर्ण शुरूआत की गई है। हमें बेहतरीन ढंग से विद्यालयों में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कर राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक बच्चों को इसका लाभ देना चाहिए। जिला कलक्टर मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक में विभिन्न points पर विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान अधिकतम विद्यार्थियों को लर्निंग लोस हुआ है, यदि ब्रिज कोर्स का क्रियान्वयन समुचित होगा तो निश्चित ही बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न ङ्क्षबदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी निरंतर यह प्रयास करें कि विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में गति आए तथा विद्यार्थियों को परम्परागत पढाई के साथ-साथ कम्प्यूटर-इंटरनेट जैसे विषयों की भी जानकारी हो।
स्कूल का पट्टा बनवाने के लिए आवेदन कराएं
जिला कलक्टर ने जिले के राजकीय विद्यालयों के पट्टा वितरण को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जो विद्यालय पट्टा विहीन हैं, उनका पट्टा बनवाने के लिए आवेदन करवाएं। जिन विद्यालयों या विद्यालय खेल मैदानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, उन्हें शिफ्ट करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। पोषाहार वितरण की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने वितरण व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में विद्यालयों को पाउडर दूध दिए जाने के लिए भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने एवं इच्छित राजीविका स्वयं सहायता समूहों को पोषाहार कार्यक्रम से जोडऩे के लिए कहा। जिला कलक्टर ने ब्लॉक रैंङ्क्षकग में प्रथम आने पर सरदारशहर सीबीईओ अशोक पारीक की सराहना की। कलक्टर ने नव भारत साक्षरता अभियान की प्रगति पर खुशी जाहिर करते हुए आवंटित लक्ष्य के अनुसार असाक्षरों के सर्वे, चिन्हीकरण एवं प्रत्येक असाक्षर के लिए सुविधानुसार एक-एक स्वयंसेवी शिक्षक आवंटित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने स्वेच्छा से कार्य करने वाले एनसीसी, एनएसएस कैडेट, स्काउट गाइड, समाज सेवा शिविर में पंजीकृत विद्यार्थियों का चयन करने के लिए कहा। उन्होंने जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेडिय़ा से कहा कि किसी ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्र में असाक्षरों की संख्या अधिक होने पर मुख्यमंत्री संबंल योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप कर रहे बेरोजगार युवा साक्षरता विभाग को आवंटित किए जाएंगे। डाटा कलेक्शन के लिए प्रभावी मॉनीटङ्क्षरग के लिए कहा। समिति सदस्य धर्मेंद्र बुडानिया ने शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने एवं पोषाहार की गुणवत्ता को लेकर विभिन्न सुझाव दिए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने विभिन्न ङ्क्षबदुओं में अर्जित प्रगति से अवगत करवाया। कलक्टर ने अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण, स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, सिविल शाखा के निर्माण कार्य, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) प्रबंधन, नियमित शिक्षण गतिविधियां, सद्भावना मंडप का निर्माण शीघ्र पूरा करने, माइंड स्पार्क एवं पीरामल फाउंडेशन की गतिविधियों, समाज सेवा शिविर, पालनहार योजना सहित विभिन्न ङ्क्षबदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, सहायक निदेशक नरेश बिशु, एडीपीसी सांवर मल गहनोलिया, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, डाइट प्राचार्य गोङ्क्षवद ङ्क्षसह राठौड़, डीएसओ सुरेंद्र महला, अग्नि कुमार, रियाज खान, समसा के राकेश कुमार, विजय पाल धुंआ, सीबीईओ कुलदीप व्यास, ओमदत्त सहारण, बजरंग लाल सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।े

Churu News- किसने कहा कि... परम्परागत पढाई के साथ-साथ कम्प्यूटर व इंटरनेट भी सीखें बच्चे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
