scriptकिसने कहा कि… मोबाइल से युवाओं का मानसिक संतुलन हो रहा खराब | Who said that... mobile is spoiling the mental balance of youth | Patrika News

किसने कहा कि… मोबाइल से युवाओं का मानसिक संतुलन हो रहा खराब

locationचुरूPublished: May 23, 2022 12:40:10 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. गायत्री शक्तिपीठ में दिव्य भारत युवा संघ दीया चूरू (युवा इकाई गायत्री परिवार) व नेहरु युवा केंद्र चूरू की ओर से आत्मीयता विस्तार कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजस्थान के जॉन प्रभारी संदीप त्रिपाठी, गायत्री परिवार के राम ङ्क्षसह राठौड़, लक्ष्मणराम नैैण, उमेद ङ्क्षसह राठौड़, उम्मेद राज सैनी, संभाग प्रभारी ललित सारस्वत, रवि प्रकाश दाधीच आदि मंचस्थ थे।

किसने कहा कि... मोबाइल से युवाओं का मानसिक संतुलन हो रहा खराब

किसने कहा कि… मोबाइल से युवाओं का मानसिक संतुलन हो रहा खराब

चूरू. गायत्री शक्तिपीठ में दिव्य भारत युवा संघ दीया चूरू (युवा इकाई गायत्री परिवार) व नेहरु युवा केंद्र चूरू की ओर से आत्मीयता विस्तार कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजस्थान के जॉन प्रभारी संदीप त्रिपाठी, गायत्री परिवार के राम ङ्क्षसह राठौड़, लक्ष्मणराम नैैण, उमेद ङ्क्षसह राठौड़, उम्मेद राज सैनी, संभाग प्रभारी ललित सारस्वत, रवि प्रकाश दाधीच आदि मंचस्थ थे। उम्मेद ङ्क्षसह राठौड़ ने गायत्री परिवार व दिया चूरू के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में युवा जिस मानसिक परेशानी से गुजर रहा है। वह बहुत भयानक है। आज के युग में युवाओं की रुचि हर क्षेत्र में घट गई और सिर्फ मोबाइल में रह गई है। जिसके माध्यम से वह अनेक प्रकार की चीजों से वंचित रह गया और जो चीज उसे बचपन में सीखनी थी। वह छूट गई एवं मोबाइल के जरिए वह है ऐसे ऐसे कार्य करने लगे ने लग गया। गायत्री परिवार के राम ङ्क्षसह राठौड़ ने कहा कि दिव्य भारत युवा संघ द्वारा चलाए जा रहे आत्मीयता विस्तार कार्यक्रम हर महीने आयोजित किए जाने चाहिए। संभाग प्रभारी ललित सारस्वत ने कहा कि वर्तमान समय में युवा बिछड़ गया है और उसे क्या करना है या क्या नहीं करना इस चीज का ज्ञान नहीं है वह सिर्फ मोबाइल में रह गया है। दिव्य भारत युवा संघ चूरू के जिला संयोजक नीरज जांगिड़ ने बताया कि पूरे राजस्थान में हर जिले में आत्मीयता विस्तार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी लोकेश सैनी ने दीया गतिविधि की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मोहता कॉलेज के प्राचार्य प्रताप ङ्क्षसह राठौड़, बाबूलाल शर्मा, तेजपाल ङ्क्षसह राठौड़, मगराज रोलीवाल, मैनेजर राज कुमार इंदौरिया, प्रभु ङ्क्षसह राठौड़, सीताराम पटवारी, भगवानराम सैनी, समाज सेविका अनिता जोशी, गायत्री गोरसिया, कमलेश कंवर, संजू कंवर, एनवाईवी अजय कुमार, गौरव जांगिड़, गणेश कुमार, गोपाल जांगिड़, राहुल कुमार उपस्थित थे।
तारानगर. बनेचंद सरावगी प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर की ओर से कस्बे में संचालित ज्योतिबा संस्कार केंद्र पर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता मनोज पंवार, प्रधानाचार्य संजय कुमार सारस्वत एवं मुख्य अतिथि पूजा सांसी ने बालकों के सर्वांगीण विकास में माताओं, बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। संचालन अजमाल ङ्क्षसह राठौड़ और पवन पटीर ने किया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेता माताओं, बहनों को भी पुरस्कृत किया गया।

वर्तमान की भीषण गर्मी जैव विविधता का कारण
चूरू. अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर हीरावत फाउंडेशन, चेन्नई के तत्वावधान में भगवान दास बागला मुक्ति धाम में पक्षी प्रेमियों को सम्मानित किया गया। बागला मुक्ति धाम में राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य से प्रभावित होकर रतन नगर निवासी राजेन्द्र हीरावत द्वारा संचालित फाउंडेशन के द्वारा मुक्ति धाम में पर्यावरण संरक्षण में जुटी टीम का सम्मान किया गया। फाउंडेशन से प्रतिनिधि के रूप में डॉ. के.सी. सोनी, डॉ. रविकांत शर्मा, एडवोकेट संदीप शर्मा, पुनीत लाटा व हेमंत सोनी आदि उपिस्थत रहे। लोहिया कॉलेज के प्रोफेसर ऑर्निथोलोजिस्ट डॉ. के. सी. सोनी ने अंतरराष्ट्रीय व डॉ. रविकांत शर्मा ने जैवविविधता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शंभुदयाल शर्मा, मदनलाल, पवन कुमार अग्रवाल, नवरतन शर्मा, नंदकिशोर, प्रभु दयाल, बजरंग लाल, जयप्रकाश, श्याम लाल शर्मा, संजय मित्तल, रामवतार आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो