scriptMisleading – किसने कहा कि बीमा कंपनी झूठे आश्वासन देकर कर रही है गुमराह | Who said that the insurance company is misleading by giving false assu | Patrika News

Misleading – किसने कहा कि बीमा कंपनी झूठे आश्वासन देकर कर रही है गुमराह

locationचुरूPublished: Feb 21, 2020 08:58:39 pm

Submitted by:

Vijay

सिद्धमुख (चूरू). अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में बकाया फसल बीमा क्लेम व नहर से जुड़ी मांगों को लेकर दिया जा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में यहां इकट्ठे हुए किसानों ने उप तहसील कार्यालय के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई।

Misleading - किसने कहा कि बीमा कंपनी झूठे आश्वासन देकर कर रही है गुमराह

Misleading – किसने कहा कि बीमा कंपनी झूठे आश्वासन देकर कर रही है गुमराह

बकाया फसल बीमा क्लेम व नहर से जुड़ी मांगों को लेकर धरना
सिद्धमुख (चूरू). अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में बकाया फसल बीमा क्लेम व नहर से जुड़ी मांगों को लेकर दिया जा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में यहां इकट्ठे हुए किसानों ने उप तहसील कार्यालय के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई।
जिसमें संयोजक अशोक जांगिड ने कहा कि नहर संघर्ष समिति किसानों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए आंदोलन में उनके साथ है। अब किसान किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे, प्रशासन व बीमा कंपनी का यही रवैया रहा तो आगामी दिनों में आंदोलन को ओर तेज कर दिया जाएगा। प्रशासन व बीमा कंपनी बार-बार झूठे आश्वासन देकर किसानों को गुमराह कर रही है। इस बार किसान किसी भी हाल में झूठे आश्वासनों में नहीं आएंगे। किसानों का बकाया बीमा क्लेम खातों में आने व नहर से जुड़ी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने तक धरना व आंदोलन जारी रहेगा। जांगिड़ ने बताया कि अगर 26 फरवरी तक किसानों के खातों में बीमा कंपनी की ओर से क्लेम की राशि नहीं भेजी जाती है। तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। इस दौरान किसानों ने बीमा कंपनी व प्रशासन के खिलाफ उप तहसील कार्यालय के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर बेगराज राजपुरोहित, गोरीशंकर, महावीर, भूपसिह पूनिया, इंद्राज, लालचंद भालोठिया, सुरेश कुमार आदि सहित किसान उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो