Gandhi Darshan-- किसने कहा कि.. वर्तमान समय की सभी समस्याओं का हल गांधी दर्शन में
चूरू. गांधीवादी चिंतक सुब्बाराव की जयंती को लेकर मनाए जा रहे राजस्थान युवा पखवाड़ा में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पारख बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी 'गांधी दर्शन एवं नई पीढ़ी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गांधीवादी कार्यकर्ता हनुमान मल कोठारी ने महात्मा गांधी और गांधी दर्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि गांधी की कथनी और करनी में फ र्क नहीं था।
चुरू
Published: February 20, 2022 11:56:59 pm
राजस्थान युवा पखवाड़ा अंतर्गत
चूरू. गांधीवादी चिंतक सुब्बाराव की जयंती को लेकर मनाए जा रहे राजस्थान युवा पखवाड़ा में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पारख बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी 'गांधी दर्शन एवं नई पीढ़ी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गांधीवादी कार्यकर्ता हनुमान मल कोठारी ने महात्मा गांधी और गांधी दर्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि गांधी की कथनी और करनी में फ र्क नहीं था। उनका कहना था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार धीरज झाझडिय़ा ने कहा कि वर्तमान समय की सभी प्रकार की समस्याओं का हल गांधी दर्शन में है। हमें नई पीढ़ी को गांधी दर्शन से जोडऩा होगा। अहिंसा प्रकोष्ठ के निदेशक दुलाराम सहारण ने गांधी दर्शन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सकारात्मक सोच गांधी दर्शन के मूल में है। एडीईओ सांवर मल गहनोलिया, सीबीईओ बजरंग सैनी, एसीबीईओ खालिद तुलगक ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान भाषण व गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जूनियर व सब जूनियर दोनों वर्ग की प्रतियोगिता रखी गई। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मानवी, मोनिका और पूजा प्रथम तीन स्थानों पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में योगेश, डिंपल, आस्मीन प्रथम तीन स्थानों पर रहे। गीत प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में नेहा तंवर, देवांशी और सानिया प्रथम तीन स्थानों पर रहे। गीत प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में अनुष्का, सुनीता व प्रिया प्रथम तीन स्थानों पर रहे। निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर के विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों से परिणाम जारी किया गया। प्रधानाचार्य हरि प्रसाद टाक, सज्जन सैनी, कुलदीप पुनिया, प्रमेंद्र शर्मा, लक्ष्मी शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य चंद्रकला ने आभार जताया।
वर्षा जल संरक्षण का दिया संदेश
रतनगढ़. नेहरू युवा केंद्र की ओर से तहसील के गांव भरपालसर के वेदमाता गायत्री शिक्षण संस्थान में युवा स्वयंसेवक कमल स्वामी एवं रीना सैनी ने जल जागरण के विषय पर सांस्कृतिक एवं लोक कला के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण के लिए युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह शेखावत एवं विशिष्ट अतिथि युवा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार रहे। उपस्थित छात्र-छात्राओं को वर्षा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। स्वामी ने जल का सदुपयोग एवं वर्षा जल के संरक्षण का संदेश दिया। अर्चना, मोहिनी, रवीना, अंजनी, राकेश, कार्तिक, विनोद व मोनिका प्रजापत आदि ने वर्षा जल संरक्षण विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य शेखावत ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देने वाले सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र के प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया। रविंद्र सिंह शेखावत, मधुलता, सोना दर्जी, नरेंद्र कुमार, मोहित कुमार, दिलीप, अयूब पंवार, गिरधारीलाल गोदारा आदि उपस्थित रहे। संचालन रामनारायण सैनी ने किया।

Gandhi Darshan-- किसने कहा कि.. वर्तमान समय की सभी समस्याओं का हल गांधी दर्शन में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
