बीदासर. खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए बीदासर कस्बे के भामाशाह द्वारका प्रसाद टांटिया खेल प्रेमियों के लिये एक बड़ी सौगात देने जा रहे है। वार्ड 19 के चालीया बास मे लगभग दो करोड़ की लागत से गोवर्धन फांउण्डेशन के सौजन्य से 6 हजार 500 गज भूमि पर बीदासर sports कॉम्प्लेक्स की आधारशीला शनिवार को कस्बेवासियों व खेल प्रेमियो की उपस्थिति मे रखी गई। आधारशीला फांउण्डेशन के टस्ट्री व भामाशाह द्वारका प्रसाद, प्रमीला देवी टांटिया ने वैदिक मंत्रौच्चार के साथ विधिवत भूमि पूजन करके रखी। इस अवसर पर भामाशाह टांटिया ने बताया कि बीदासर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स मे इनडोर व आउटडोर खेल मैदान बनेगा। जिसमें बैडमिटन, टैबल टेनिस, बास्केट बॉल, वालीबॉल, स्वीङ्क्षमग पुल, जिम का निर्माण होगा। टांटिया ने कहा कि कस्बा खेल क्षेत्र मे पिछड़ा हुआ है। खेल मैदान तैयार होने के बाद खिलाड़ी तैयारी कर प्रतिभा का प्रदर्शन कर कस्बे का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में सीताराम टांटिया, पालिका में प्रतिपक्ष के नेता गोपाल गुर्जर, गिरधारी लाल मेहला, दानमल बांठिया, मोहनलाल शर्मा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रमेश कुमार टांटिया, प्रकाश पंसारी, कटार जाखड़, नन्दलाल छापौला, मालचंद दर्जी, आदि उपस्थित थे।