भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ऐसा क्यों कहा..जन्म होना और बेदाग चले जाना किसी उत्सव से कम नहीं
चुरूPublished: Nov 08, 2022 01:23:32 pm
चूरू. सादुलपुर. पूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया की श्रद्धांजलि सभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जयनारायण पूनिया अमर रहे के नारों से कृषि उपज मंडी प्रांगण गूंज उठा। तहसील क्षेत्र के हजारों बुजुर्ग तथा युवाओं ने पूनिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जयनारायण पूनिया की राजनीति विरासत को संभालने के लिए क्षेत्र में एक नया राजनीति चेहरा दिलीप पूनिया का नाम भी नेताओं ने लिया। सरदारशहर, तारानगर, तथा राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ऐसा क्यों कहा..जन्म होना और बेदाग चले जाना किसी उत्सव से कम नहीं
पूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया को दी श्रद्धांजलि, उमड़ी भीड़
पूर्व मंत्री पूनिया को बताया जिले का गांधी नेता
चूरू. सादुलपुर. पूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया की श्रद्धांजलि सभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जयनारायण पूनिया अमर रहे के नारों से कृषि उपज मंडी प्रांगण गूंज उठा। तहसील क्षेत्र के हजारों बुजुर्ग तथा युवाओं ने पूनिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जयनारायण पूनिया की राजनीति विरासत को संभालने के लिए क्षेत्र में एक नया राजनीति चेहरा दिलीप पूनिया का नाम भी नेताओं ने लिया। इस अवसर पर सरदारशहर तारानगर चूरू सादुलपुर तथा राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर पूनियां को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जयनारायण पूनिया की अधूरे कार्य को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूनिया ने जयनारायण पूनिया को माटी पुरुष बताते हुए कहा कि जन्म होना और बेदाग चले जाना किसी उत्सव से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि राजगढ़ की जनता आज बड़ी उदास है मगर राजनीति में बेदाग हो कर जाना उत्सव से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बारे में बुरा ही बुरा कहा जाता है जबकि राजगढ़ का दूसरा पक्ष बहुत ही उज्जवल है। इस अवसर पर चूरू विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति जन्म लेता है उसी दिन उसकी मृत्यु का समय निश्चित हो जाता है लेकिन कुछ कर्मशील व्यक्ति अपने विचारों इतनी लंबी रेखाएं खींच देते हैं कि वह सदैव याद रहते हैं। उन्होंने दिवंगत पूनियां को सादगी और ईमानदारी की सच्ची मिशाल बताते हुए अनुप जलोटा के भजन चुनरिया झींनी रे झींनी, दास कबीर ने ऐसे ओढी ज्यों की त्यों धर दीनी की पंक्तियां सुनाते हुए दिवंगत पूनियां को चूरू जिले का गांधी बताया। तथा मंचस्थ दलीप पूनियां से कहा कि आप अपने दिवंगत पिता जयनारायण पूनियां विरासत को सम्भालने के लिए चूरू जिले की राजनिति में आएं। राठौड़ ने कहा कि पूनिया के विरुद्ध आलोचना करने का कोई शब्द नहीं है वह हमेशा किसान का दर्द समझते थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में फिर एक और जयनारायण की जरूरत है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र झाझडिय़ा ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जय नारायण एक नाम नहीं बल्कि विचारधारा थी। गुलाम भारत में उन्होंने शिक्षा को चुना और बीएससी एलएलबी की पढ़ाई करके उन्होंने कभी प्रशासनिक सेवा को नहीं चुना बल्कि समाज सेवा को चुना और राजनीति के माध्यम से उन्होंने समाज सेवा की। इसलिए उनके आदर्शों को जीवित रखने के लिए उनके नाम पर शिक्षण संस्थान खोलना चाहिए। संचालन ग्राम में भारत महा अभियान के संयोजक संदीप काजला तथा दिनेश पूनिया एवं अनिल शास्त्री ने किया।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, सरदारशहर के पूर्व विधायक अशोक ङ्क्षपचा ,तारानगर से पूर्व विधायक प्रत्याशी राकेश जांगिड़, जय ङ्क्षसह पूनिया, भादरा के पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल, पूर्व चुरू जिला प्रधान हरलाल सहारण, सरपंच फॉर्म के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर ङ्क्षसह जानू, बाढ़ पुनिया समाज के भल्ले राम पूनियां, भाजपा नेता रतन ङ्क्षसह राठौड़ बनवारीलाल सुणीया विप्र फाउंडेशन के मुकेश रामपुरा, राजेंद्र कालरी, सरदारशहर के पूर्व प्रधान सत्यनारायण सहारण, सरदारशहर के पूर्व चेयरमैन मुरलीधर सैनी, एडवोकेट रामनिवास गुर्जर ,चंद्रा राम गुरी पवन कुमार झुंझुनू जिला अध्यक्ष पूर्व प्रधान निर्मला ङ्क्षसघल, जयवीर पूनिया,पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया भाजपा युवा नेता संदीप काजला, महाङ्क्षसह सिहाग, कुंदन मल बाबल, सुल्तान भाटी सरपंच महलाना,शेर ङ्क्षसह पूनिया जाट महासभा अध्यक्ष ,वेद प्रकाश पूनिया ,विजय पोटलिया, महावीर पूनिया सरपंच बैरासर, अमर ङ्क्षसह बुडानिया, झुंझुनू भाजपा अध्यक्ष सरोज श्योराण, रतन ङ्क्षसह राठौड़, नीलम पुनिया अखिल भारतीय युवा जागृति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय ङ्क्षसह पूनिया आदि ने जयनारायण पूनिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।