पुलिस वालों ने युवाओं को क्यों पिलाया केसर-बादाम का दूध
चुरूPublished: Dec 31, 2021 07:25:46 pm
चूरू (लाडनूं). स्थानीय पुलिस ने नववर्ष के स्वागत में युवाओं को नशावृत्ति का त्याग करने के लिए एक मुहिम चलाकर शराब के साथ जश्न मनाने के स्थान पर दूध पिलाकर नये साल का स्वागत करने का संदेश दिया। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टेण्ड स्थित अशोक स्तम्भ के पास पुलिस की टीम ने कई क्विंटल दूध मंगवाकर युवाओं एवं नगरवासियों को केसर-बादाम युक्त दूध पिलाया।


पुलिस वालों ने युवाओं को क्यों पिलाया केसर-बादाम का दूध
चूरू (लाडनूं). स्थानीय पुलिस ने नववर्ष के स्वागत में युवाओं को नशावृत्ति का त्याग करने के लिए एक मुहिम चलाकर शराब के साथ जश्न मनाने के स्थान पर दूध पिलाकर नये साल का स्वागत करने का संदेश दिया। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टेण्ड स्थित अशोक स्तम्भ के पास पुलिस की टीम ने कई क्विंटल दूध मंगवाकर युवाओं एवं नगरवासियों को केसर-बादाम युक्त दूध पिलाया। पुलिस ने युवाओं को दूध पिलाने के साथ साथ शराब नहीं पीने का संकल्प भी दिलाया। राजेन्द्र सिंह कमांडो ने कहा कि पुलिस केवल अपराध को रोकने के लिए ही नहीं है। स्वस्थ समाज की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए भी पुलिस अपने दायित्व निभाती है। इसी क्रम में नववर्ष पर यह दूध पिलाने का कार्यक्रम रखा गया है। ताकि पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में भारतीय युवा शराब के नशे को नहीं अपनाएं अपितु अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर प्रत्येक त्यौंहार-उत्सव में स्वास्थ्यवर्धक पदार्थों का सेवन करें। इस अवसर पर सीए सुरेश जाजू, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील पीपलवा, भारत विकास परिषद् के महेन्द्र बाफना, रमेशचन्द शर्मा, बद्रीप्रसाद शर्मा, गजेन्द्र सिंह, नानूराम जाट, राजेन्द्र सिंह रावणा, जेपी टाक, गुलाब माली, बंशी खान, भंवरदान सहित विविध सभा-संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। पुलिस की इस मुहिम को कस्बे में जमकर सराहना मिली वहीं कई अन्य सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकत्र्ता भी इस मुहिम से जूड़ गए। जिससे नगर में कई स्थानों पर इस तरह के आयोजन हुए। गांधी दर्शन समिति की स्थानीय शाखा ने भी पुलिस के नक्शे कदम पर चलते हुए दूध महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष रावत खान, प्रधान हनुमानाराम कासणियां, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क, समिति के अध्यक्ष खींवाराम घिंटाला, शांतिलाल रेगर, शकूर खां मोयल, हमीद खां मोयल, नानूराम कालेरा, ज्ञानाराम महरिया, दीनदयाल माली सहित अन्य गणमान्य लोगों ने नगरवासियों को दूध पिलाकर नये साल का स्वागत किया। इसी तरह स्काउट एवं गाइड संघ के तत्वावधान में बच्चों को नव वर्ष पर दुग्ध, गाजर का हलवा, मूंगफली के लड्डुओं का वितरण करके नववर्ष मनाया।