scriptWhy did the pradhan tell the officer that you do not have control ove | churu news- प्रधान ने अधिकारी से ऐसा क्यों कहा कि कर्मचारियों पर आपका कंट्रोल नहीं है तो सदन में क्यों आए हो... | Patrika News

churu news- प्रधान ने अधिकारी से ऐसा क्यों कहा कि कर्मचारियों पर आपका कंट्रोल नहीं है तो सदन में क्यों आए हो...

locationचुरूPublished: Oct 09, 2022 01:35:54 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. बीदासर. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत सभागार में शुक्रवार को प्रधान संतोष मेघवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पेयजल समस्या व क्रमोन्नत हुए विद्यालयों में अध्यापको की कमी का मुद्दा जोर शोर से उठाया। बैठक में जिप सदस्य सोहनलाल लोहमरोड़, पंचायत समिति सदस्य हनुमाना राम, विक्रम राठौड़ ने कहा कि गांव सडू, बैरासर, जोगलसर, साण्डवा, बालेरा सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रो मे आपणी योजना का पानी 5 से 6 दिन के अंतराल से पहुंच रहा है।

churu news- प्रधान ने अधिकारी से ऐसा क्यों कहा कि कर्मचारियों पर आपका कंट्रोल नहीं है तो सदन में क्यों आए हो...
churu news- प्रधान ने अधिकारी से ऐसा क्यों कहा कि कर्मचारियों पर आपका कंट्रोल नहीं है तो सदन में क्यों आए हो...
बैठक में पेयजल समस्या व अध्यापकों की कमी का मुद्दा छाया
पंचायत समिति की बैठक
चूरू. बीदासर. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत सभागार में शुक्रवार को प्रधान संतोष मेघवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पेयजल समस्या व क्रमोन्नत हुए विद्यालयों में अध्यापको की कमी का मुद्दा जनप्रतिनिधियंो ने जोर शोर से उठाया। बैठक में जिप सदस्य सोहनलाल लोहमरोड़, पंचायत समिति सदस्य हनुमाना राम, विक्रम राठौड़ ने कहा कि गांव सडू, बैरासर, जोगलसर, साण्डवा, बालेरा सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रो मे आपणी योजना का पानी 5 से 6 दिन के अंतराल से पहुंच रहा है। हर बैठक मे पेयजल समस्यां को लेकर विभागीय अधिकारियंो को अवगत करवाया जाता है लेकिन पेयजल समस्याँ के प्रति विभाग के अधिकारी गम्भीर नहीं है। प्रधान संतोष मेघवाल ने आपणी योजना के अधिकारियों से जवाब मांगो तो विभागीय अधिकारियों ने कहा कि आपणी योजना के पानी पर हमारा कंट्रोल नहीं है। तो प्रधान मेघवाल ने कहा कि आपका कंट्रोल नही है तो सदन में क्यों आए हो। जिप सदस्य सोहनलाल लोहमरोड़ ने बहानेबाजी मत करो, पानी के सिस्टम को सुधारो। उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत विद्यालयों मे अध्यापकों की कमी का मुद्दा जनप्रतिनिधियों ने उठाया। पस सदस्य हनुमाना राम ने कहा कि गांव सडू में पशु चिकित्सालय में छह पद स्वीकृत है लेकिन चिकित्सालय में कोई नहीं है, वर्तमान मे गायों मे लम्पी बीमारी चल रही है। पंचायत समिति सदस्य विक्रम ङ्क्षसह राठौड़ ने राजकीय चिकित्सालय साण्डवा मे गत चार महीनं से सीबीसी मशीन खराब होने की बात कही। बैठक में तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद छीपा, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.