किसानों ने टोलनाके पर क्यों किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर स्थित टोलनाके पर ग्रामीणों ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर विरोध प्रदर्षन किया।

सादुलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर स्थित टोलनाके पर ग्रामीणों ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर विरोध प्रदर्षन किया। गांव लसेड़ी सहित आस-पास के गांवों के लोगों एवं दिनेष पूनिया, मांगेराम पूनिया, मानसिंह, रामप्रसाद, मदनलाल, चरणसिंह, कृष्ण कुमार, सूरजभान, शेरसिंह, संजय, जगदीषप्रसाद प्रजापत, राकेष पायल, राजेष डेमीवाल, प्रदीप, विकास, बनवारी आदि लोगों ने मांग के समर्थन में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
किसान आंदोलन के समर्थन में बसपा का चौथे दिन धरना जारी
सादुलपुर. तारानगर सडक़ पर स्थित टोल नाके के पास बसपा कार्यकर्ताओं का किसानों के आंदोलन के समर्थन में अनिष्चितकालीन धरना औैर प्रदर्षन चौथे दिन भी जारी रहा तथा नारेबाजी कर विरोध प्रदर्षन किया तथा ददरेवा टूल टैक्स को माफ करने की मांग की है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य नेपूसिंह ने किसानों की मांगों को वाजिब बताते हुए मांगों का समर्थन किया तथा कहा कि जरुरत पडऩे पर किसान के साथ लड़ाई लडऩे को तैयार है। इस मौके पर वीरूसिंह न्यांगली, शेरसिंह, जयवीर, अरविंद सैनी, जाबिद तंवर, अजीतसिंह, सुनील कुमार, संपत्तसिंह राठौड़, मनोज कुमार, विजय महलाणा, विनोद सैनी, जोगेन्द्रसिंह, मांगेराम रूलानिया, नरेन्द्रसिंह, बलदेव सोनी, प्रकाष राजपुरोहित, कपिल गोड़, बलवीर धाणक, आषाराम पूनिया, रत्तिराम पूनिया, रमेश खांडा सहित सैंकड़ों
किसानों ने रोष जताया तथा किसान हित में टूल टैक्स माफ करने की मांग की।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज