क्यों नहीं दी जा रही स्नातकोत्तर एलएलएम में क्रमोन्नत करने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति
चूरू. राजकीय विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष विशेष बजाड़ के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में लिखा कि कॉलेजों में छात्रसंघ की व्यवस्था का निर्माण उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इसी उद्देश्य से किया था कि छात्रप्रतिनिधि छात्रहित से जुड़ी मांगों को सरकार तक पहुंचाएं।
चुरू
Published: March 05, 2022 12:51:23 pm
चूरू. राजकीय विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष विशेष बजाड़ के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में लिखा कि कॉलेजों में छात्रसंघ की व्यवस्था का निर्माण उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इसी उद्देश्य से किया था कि छात्रप्रतिनिधि छात्रहित से जुड़ी मांगों को सरकार तक पहुंचाएं। लगातार 2 वर्षों में छात्राओं की समस्याओं को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप गए लेकिन समस्याओं का समाधान आज तक नही हो पाया है। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय को नियमित योजनान्तर्गत स्नातकोत्तर एलएलएम में क्रमोन्नत करने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कॉलेज के आगे क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने, महाविद्यालय में सरकारी हॉस्टल खोलने, खेल मैदान विकसित करने आदि की मांग गई। ज्ञापन देने वालों में इस अवसर पर लक्ष्मण प्रजापत, हिना, गरिमा, अंजली नायक, सरिता,साहिल,एसपी ढाका, रूपा, राजश्री, रुकसाना, मोनिका, सुभाष जोईया, सुनील, मयंक, नीलम , कविता, दीपक सैनी, अंजू, सरोज, कमल पंवार, मुकेश जाखड़, विक्रम मीणा, आकाश, आदिल, बिलाल अहमद, नवरत्न जैन,स्नेहा, भावना शर्मा, साहिबा बानो, सुनीता उर्मिला आदि शामिल थे।

क्यों नहीं दी जा रही स्नातकोत्तर एलएलएम में क्रमोन्नत करने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति
रतनगढ में बेसन व मैदा के दो नमूने लिए
रतनगढ़. जिले में चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियानान्तर्गत जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को रतनगढ़ में बेसन व मैदा के दो नमूने लिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि रतनगढ के जोशी नमकीन उद्योग से बेसन और मैदा के 2 नमूने लिये। दोनों नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला जयपुर भिजवाया गया है।
एसडीएम ने किया विद्यालय का निरीक्षण
तारानगर. उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ ने गुरूवार को रैयाटुण्डा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान संस्थाप्रधान केदारमल आसेरी अनुपस्थित पाए गए। स्टाफ की ओर से उपखण्ड अधिकारी के निरीक्षण की सूचना देने पर संस्थाप्रधान आसेरी विद्यालय में तुरन्त उपस्थित हुए और साहवा बैक में जाना बताया। उपखण्ड अधिकारी जाखड़ की ओर से एमडीएम रजिस्ट्रर, एसडीएमसी रजिस्ट्रर, पोर्ट फोलियो फाइल, केस बुक आदि रेकार्ड मांगने पर संस्थाप्रधान की ओर से उपलब्ध नहीं करवाई गई जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने नाराजगी जताई। उपखण्ड अधिकारी जाखड़ ने संस्थाप्रधान आसेरी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए समय पर रेकार्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
