scriptWhy is the forest department preparing medicinal plants, read the news | वन विभाग क्यों तैयार कर रहा औषधीय पौधे, पढें खबर | Patrika News

वन विभाग क्यों तैयार कर रहा औषधीय पौधे, पढें खबर

locationचुरूPublished: May 18, 2023 10:45:31 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

औषधीय पौधे लगाने को लेकर सरकार की ओर से शुरू की गई घर-घर औषधीय वितरण योजना के लिए वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

वन विभाग क्यों तैयार कर रहा औषधीय पौधे, पढें खबर
वन विभाग क्यों तैयार कर रहा औषधीय पौधे, पढें खबर

चूरू. औषधीय पौधे लगाने को लेकर सरकार की ओर से शुरू की गई घर-घर औषधीय वितरण योजना के लिए वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत चार प्रकार के आठ पौधे आमजन को िनशुल्क प्रदान िकए जाएंगे। डीएफओ सविता दहिया ने बताया कि औषधीय गुणों से भरपूर करीब 15 लाख पौध तैयार की गई है। आमजन को इसी माह के आखिर तक इन पौधों का वितरण किया जाएगा। वन विभाग ने फूल और बेल के साथ ही इस बार करीब आधा दर्जन ऐसे औषधीय पौधे तैयार किए हैं। जिनका आर्युवेद में काफी महत्व है और नॉर्मल वायरल और जुखाम पर इन औषधीय युक्त पौधों की सहायता से काबू पाया जा सकता है। घर-घर औषधीय योजना के तहत इन पौधों को तैयार किया गया है। वन विभाग ने इस बार गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ और तुलसी के अलावा गुड़मार,पत्थर चटा, हार श्रृंगार,निर्गुन्डी,गुड़हल के पौध तैयार किए हैं जो आमजन की इम्युनिटी बढाने में मददगार साबित होंगे और ये रोग उपचार में भी कारगर सिद्ध होंगे।
हार श्रुंगार: तने को पानी मे डालकर पीने से हड्डियों का जोड़ो का दर्द कम होता है।
पत्थर चटा: पत्थर चटा के हर रोज खाली पेट एक पत्ता खाना पत्थरी के रोगी के लिए काफी लाभदायक है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.