scriptNot Use Plastic,- ना करेंगे प्लास्टिक का उपयोग, ना निकालेंगे घूंघट | Will not use plastic, will not remove the veil | Patrika News

Not Use Plastic,- ना करेंगे प्लास्टिक का उपयोग, ना निकालेंगे घूंघट

locationचुरूPublished: Feb 22, 2020 12:22:02 pm

Submitted by:

Vijay

साण्डवा (चूरू). ग्राम पंचायत की बैठक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुई । ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद भार्गव व सरपंच संजय मेघवाल ने घूंघट प्रथा हटवाने व सरकारी कार्यालय में व सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक की बोतल व ग्लास का उपयोग न करने की सलाह दी व प्लास्टिल से होने वाले नुकसान सें अवगत करवाया।

Not Use Plastic,- ना करेंगे प्लास्टिक का उपयोग, ना निकालेंगे घूंघट

Not Use Plastic,- ना करेंगे प्लास्टिक का उपयोग, ना निकालेंगे घूंघट

साण्डवा (चूरू). ग्राम पंचायत की बैठक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुई । ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद भार्गव व सरपंच संजय मेघवाल ने घूंघट प्रथा हटवाने व सरकारी कार्यालय में व सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक की बोतल व ग्लास का उपयोग न करने की सलाह दी व प्लास्टिल से होने वाले नुकसान सें अवगत करवाया। ग्राम पंचायत की बैठक के दौरान उपसरपंच शिवशंकर देरासरी व वार्डपंचों ने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों व स्वच्छता के मुद्दे पर चर्चा की। बैठक में वार्ड पंच प्रभुराम माली, केशराराम जाखड़ सहित वार्ड पंचों ने गांव की गलियों व मुख्य मार्गों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से व्यर्थ बह रहे पीने के पानी व राहगीरों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। वार्ड पंच काशीराम ओझा ने ठेकेदार को फोन करके ग्राम पंचायत में बुलाया। उपसरपंच शिवशंकर देरासरी ने लीकेज के स्थानों को चिन्हित करवाया व शीघ्र समस्या का समाधान करवाने के लिए कहा। भोमपुरा के वार्ड पंच जगदीश बिडासरा ने भोमपुरा में गत डेढ़ माह सें ट्यूबवैल खराब होने से पानी की समस्या सें अवगत करवाया। वार्ड पंच जगदीश हुड्डा ने भोमपुरा गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। बैठक में ग्रामसेवक प्रहलाद भार्गव , वार्ड पंच काशीराम ओझा, पंचायत सहायक राजकुमार जाखड़, पंचायत सहायक शिवकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
बेरासर में हुई पंचायत की बैठक
बेरासर में ग्राम पंचायत की बैठक सरपंच रामीदेवी चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिजली, पानी व चिकित्सा सहित गांव के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। सरपंच रामीदेवी ने जिला कलेक्टर संदेश नायक द्वारा प्लास्टिक के उपयोग को बन्द करने के लिए चलाए गए मिशन की जानकारी देते हुए प्लास्टिक के उपयोग सें होने वाले नुकसान की विस्तार सें जानकारी दी व वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। नव गठित ग्रामपंचायत ने गांव की गलियों को स्वच्छ व सुंदर बनाने व गंदगी व कीचड़ से निजात दिलाने के लिए सोखता गड्ढ़े बनवाने का कार्य शुरू कर दिया है। बैठक में ग्रामसेवक मदननाथ सिद्ध, पटवारी भंवरलाल सिंवल, वार्ड पंच चुन्नी देवी, गोपालाराम, मोहनी देवी, लिछमादेवी, रेवंतराम, इंद्रचन्द, सुमित्रा देवी, लाभूराम आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो