महिला ने परिजनों पर लगाया जलाने का आरोप, अस्पताल में भर्ती
वार्ड 3 निवासी झूलसी महिला ने अपने परिजनों पर जलाने का आरोप लगाया। सूत्रों के अनुसार वार्ड 3 निवासी कोशल्या पुत्री शीशपाल भाट की शादी नाकरासर गांव में राकेश से हुई थी।

सरदारशहर. वार्ड 3 निवासी झूलसी महिला ने अपने परिजनों पर जलाने का आरोप लगाया। सूत्रों के अनुसार वार्ड 3 निवासी कोशल्या पुत्री शीशपाल भाट की शादी नाकरासर गांव में राकेश से हुई थी। कौशल्या ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व नूआ गांव के चेतन से कोर्ट मैरिज की थी। वह उसके पास जाना चाहती है। परिजन इसका विरोध करते हैं। झूलसी महिला ने आरोप लगाया कि उसके परिवार के सदस्यों ने पेट्रोल डाल कर जला दिया। वहीं महिला के भाई नरेश ने बताया कि ससूराल जाने के लिए परिवार के सदस्यों ने समझाइश की। समझाइश के बाद कौशल्या अपने ससुराल नाकरासर जाने को तैयार हो गई और कपड़ा बदलने के लिए कमरे में गई। जहां पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। झूलसी महिला को परिजन एवं मौहल्ले के लोगों ने कस्बे के राजीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंचकर झूलसी महिला का पर्चा बयान लिया। जिसमें महिला ने स्पष्ट रूप से अपने परिजनों पर जलाने का आरोप लगाया।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज