scriptwoman kidnap churu: महिला का अपहरण से मचा हड़कम्प, 12 घंटे में करवाया मुक्त | Woman's kidnapping created a stir, got freed in 12 hours | Patrika News

woman kidnap churu: महिला का अपहरण से मचा हड़कम्प, 12 घंटे में करवाया मुक्त

locationचुरूPublished: May 27, 2022 12:07:53 pm

Submitted by:

manish mishra

woman kidnap churu: आरोपी राकेश, संतलाल, उमेश व शीला देवी को मौके से गिरफ्तार किया गया।

woman kidnap churu: महिला का अपहरण से मचा हड़कम्प, 12 घंटे में करवाया मुक्त

woman kidnap churu: महिला का अपहरण से मचा हड़कम्प, 12 घंटे में करवाया मुक्त

woman kidnap churu:चूरू. चूरू जिले के साहवा थाना क्षेत्र के गांव बनियाला से गुरुवार अल सुबह ढाई 3 बजे के करीब एक घर में घुस कर अपहृत पिडि़ता मीरां देवी (65) को पुलिस ने परिवार दर्ज होने के कुछ ही घंटों में बरामद कर एक आरोपी महिला सहित 4 मुजरिमों को धर दबोचा।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां ने बताया कि गुरुवार को दोपहर पौने एक बजे गांव बनियाला निवासी कृष्ण कुमार पुत्र चंदू राम सांसी ( 30 ) ने लिखित रिपोर्ट देकर एक महिला सहित 5 नाम जद एवं 5 – 7 अन्य लोगों पर रात्री के समय घर में घुस कर एक 65 वर्षीय महिला का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था जिस पर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद सहित वृताधिकारियों को सुचना देकर निकटवर्ती पुलिस थानों से नाकाबंदी करवा कर पुलिस थाना से चार चार सदस्यों की तीन एवं एक चार सदस्यीय टीम भालेरी थाना से गठित कर अपहृत महिला की तलास व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग स्थानों पर दे दबिश दी जिसके चलते आरोपी अन्यत्र भागने मे सफल नहीं हो पाए और भालेरी थाना क्षैत्र की भालेरी गांव की भांगेरी की रोही में एक खेत की ढाणी से आरोपितों के कब्जे से अपहृत महिला मीरां देवी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया व आरोपी राकेश, संतलाल, उमेश व शीला देवी को मौके से गिरफ्तार किया गया।

क्या है मामला
गांव बनीयाला के कृष्ण कुमार पुत्र चंदूराम सांसी (3ह्र) निवासी बनियाला लिखित रिपोर्ट देकर भालेरी निवासी शीला देवी उसके पुत्र राकेश, नरेश व संतलाल सांसी व नोहर निवासी सुभाष सांसी पर आरोप लगाया है कि ये सब लोग गुरुवार अल सुबह ढाई 3 बजे के करीब अपने साथ 5 – 7 अन्य लोगों के साथ एक जीप में सवार होकर आए और हमारे घर में घुस कर मेरी मां मीरां ( 65 ) वर्ष का अपहरण करके ले गये । उन्होने यह भी आरोप लगाया है कि 4 -5 दिन पहले ममता पत्नी राकेश सांसी को दिल्ली से गोपाल पुत्र गंगाराम सांसी भगा कर ले गया था और ये सब लोग उसी मामले को लेकर हमसे रंजिश वंश मेरी मां का घर से अपहरण कर ले गए। पुलिस में दर्ज मामले की जांच थानाधिकारी कस्वां स्वयं कर रहे हैं।
ये थे टीम सदस्य…….
सुरेश कुमार कस्वां थाना प्रभारी साहवा, हैड कांस्टेबल सोमवीर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार व कुलदीप, हैड कास्टेबल बजरंग सिंह राठौड़, कास्टेबल मुकेश कुमार, दयाराम व सुरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह, कांस्टेबल भूराराम व हनुमान सिंह, भालेरी थाना के एएस आई मोहर सिंह, हैडकांस्टेबल महेन्द्र सिह, कांस्टेबल औकार मल व बलबीर ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो