scriptअतिक्रमण नहीं हटाया तो चलेगा पीला पंजा | Yellow claw will run if encroachment is not removed | Patrika News

अतिक्रमण नहीं हटाया तो चलेगा पीला पंजा

locationचुरूPublished: Aug 02, 2021 03:31:13 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

आबादी से लगती जोहड़ पायतन की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे लोगों को प्रशासन ने 7 अगस्त तक स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए।

अतिक्रमण नहीं हटाया तो चलेगा पीला पंजा

अतिक्रमण नहीं हटाया तो चलेगा पीला पंजा

साहवा. आबादी से लगती जोहड़ पायतन की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे लोगों को प्रशासन ने 7 अगस्त तक स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए। तहसीलदार तेजपाल गोठवाल ने बताया कि 30 जुलाई को नोटिस जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के आदेशों का हवाला देते हुए 7 अगस्त तक जोहड़ पायतन की जमीन से अतिक्रमण हटाकर जमीन खाली करने को कहा है। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में 10 अगस्त सुबह 10 बजे से प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटवाये जायेंगे तथा कार्रवाई में बाधा डालने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। रविवार तक 44 अतिक्रमणधारी लोगों के घरों से बिजली कनेक्शन काटे गए। तहसील की टीम के सुल्तानसिंह नायब, महावीर स्वामी गिरदावर, रामनिवास मीणा गिरदावर, नत्थुराम रूलानियां हल्का पटवारी, हाकम खान आदि ने 159 लोगों को नोटिस देकर व शेष सभी कब्जों को चिन्हित किया। शनिवार को पुलिस ने 115 लोगों को शान्तिभंग की आशंका के मद्देनजर पाबंद करवाया गया।प्रशासन ने लोगों को ये चेतावनी दी है कि समय पर यदि नहीं माने तो जेसीबी से अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो