scriptलाईफ इज लर्निंग, ड्रीम इज लर्निंग एंड एवरीथिंग इज लर्निंगः प्रो. उदय कुमार | B.Tech Freshers Orientation Programme organised in Manipal University Jaipur | Patrika News

लाईफ इज लर्निंग, ड्रीम इज लर्निंग एंड एवरीथिंग इज लर्निंगः प्रो. उदय कुमार

Published: Jul 24, 2017 03:31:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

लाईफ इज लर्निंग, ड्रीम इज लर्निंग एंड एवरीथिंग इज लर्निंग। यह बात एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रो. उदय कुमार आर यारागती ने कही।

लाईफ इज लर्निंग, ड्रीम इज लर्निंग एंड एवरीथिंग इज लर्निंग। यह बात एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रो. उदय कुमार आर यारागती ने कही। वे मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में बीटेक फ्रेशर्स के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से चार साल पिकनिक की तरह नहीं बल्कि तपस्वी की जैसे तपस्या कर अपने माता-पिता, संस्थान एवं समाज को उनके अनुरूप रिजल्ट देने का आह्वान किया। उन्होंने मोबाईल का सद्उपयोग करने को कहा। इस अवसर पर मणिपाल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. संदीप संचेती ने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, विष्वविद्यालय में कार्यरत उच्च पदास्थापित कर्मचारियों, शैक्षणिक गतिविधियों, एमयूजे को मिले अवार्डस, आगामी योजनाओ, विजन, मिशन, पाॅलीसी के बारे में बताया। साथ ही मणिपाल एज्यूकेशन ग्रुप के बारे में जानकारी दी। 
विश्वविद्यालय के प्रो-प्रेसिडेंट, प्रो. एन. एन. शर्मा ने एकेडेमिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डीन, फेकल्टी अफेअर्स एवं प्रो-वोस्ट, प्रो. अवधेष कुमार ने विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्काॅलरषिप एवं फायनेनषियल सपोर्ट के बारे में जानकारी दी। रजिस्ट्रार, प्रो. वंदना सुहाग ने मणिपाल एज्यूकेषन ग्रुप की विकास यात्रा के बारे में बताया। साथ ही विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। 
विश्वविद्यालय के हैड बी. टेक. फस्र्ट इअर एवं चीफ कोर्डिनेटर स्टूडेंट एक्टिीविटी, प्रो. राजेष माथूर ने बी. टेक. प्रथम वर्ष की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डीन, रिसर्च एंड इनोवेषन, प्रो. बी. के. शर्मा ने विष्वविद्यालय की रिसर्च गतिविधियों के बारे में प्रकाष डाला। 
डीन, फेकल्टी आॅफ मैनेजमेंट एंड काॅमर्स एवं डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रो. निलांजन चट्टोपाध्याय ने विष्वविद्यालय की प्लेसमेंट गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। विश्वविद्यालय की डायरेक्टर एडमिषन, प्रो. रिचा अरोड़ा ने नवआगंतुक विद्रूार्थियों एवं अभिभावकों का कविता के माध्यम से स्वागत करते हुए मणिपाल एज्यूकेषन फाउंडेषन के उद्देश्यों पर प्रकाष डाला एवं एडमिषन से संबंधित जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन अनिल सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि ज्ञान एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसका डिवीडेंट जीवन भर मिलता है। साथ ही उन्होंने हाॅस्टल लाईफ एवं अनुषासन से संबंधित जानकारी दी। विष्वविद्यालय के चीफ सिक्योरिटी आॅफिसर, कर्नल रतन सिंह ने सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ इकाॅनोमिक्स के विभागाध्यक्ष एवं सेंट्रल लाइब्रेरी के फेकल्टी एडवाइजर प्रो. एनडी माथूर ने लाइब्रेरी के स्त्रतों के बारे में जानकारी दी। स्पोर्टस आॅफिसर डाॅ. रीना पुनिया ने स्पोर्टस गतिविधियों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। 
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया एवं इस अवसर पर गणेष वंदना एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुती भी कलाकारों ने दी। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो