Video City

भोपाल: 35 साल बाद प्रॉपर्टी होगी Free Hold

अपनी प्रॉपर्टी पर
मालिकाना हक पाने के लिए पिछले 35 सालों से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है

Apr 17, 2015 / 11:32 am

सुभेश शर्मा

lucknow property

भोपाल। अपनी प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक पाने के लिए पिछले 35 सालों से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। 35 साल के बाद आखिरकार अब जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड में लीज रेंट का समझौता होना शुरू हो गया है। अब तक 15 कॉलोनियों का लीज रेंट जमा हो गया है। जिसका मतलब यह है कि इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग अब फ्री होल्ड के लिए आवेदन दे सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बाकी कॉलोनियों के लीज रेंट के लिए भी सरकार और हाउसिंग बोर्ड के बीच बातचीत जारी है।

छोड़ा अड़ियल रवैया

माना जा रहा है कि ऎसा इसलिए संभव हो पाया है, क्योंकि जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने अडियल रवैया से बाहर आकर समाधान का रास्ता खोजने का प्रयास किया। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर नीतेश व्यास और कलेक्टर निशांत वरवड़े के बीच इसके लिए कई बार बातचीत हुई। जिसके बाद कॉलोनियों की जमीन के आवंटन आदेश होने शुरू हुए।

Home / Video City / भोपाल: 35 साल बाद प्रॉपर्टी होगी Free Hold

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.