scriptअब भी देश के बड़े शहरों के मुकाबले जयपुर में सस्ता है आशियाना | Cheap houses available in Jaipur city | Patrika News

अब भी देश के बड़े शहरों के मुकाबले जयपुर में सस्ता है आशियाना

Published: Jan 28, 2016 06:46:00 pm

अब भी देश के बड़े शहरों के मुकाबले जयपुर में सस्ता है आशियाना। दिल्ली में 22, जयपुर में 3.26 फीसदी बढ़े दाम 

Delhi Real estate

Delhi Real estate

जयपुर/मुंबई। राजधानी जयपुर में अब भी देश के बड़े शहरों के मुकाबले मकान के दाम सबसे कम हैं। नई दिल्ली, बेंगलूरु, चैन्नई जैसे देश के नौ बड़े शहरों के मुकाबले राजधानी जयपुर में प्रोपर्टी की कीमत सबसे कम बढ़ी है। रिजर्व बैंक की ओर से 10 बड़े शहरों के जारी आवास मूल्य सूचकांक में यह तथ्य सामने आया है। सूचकांक के हिसाब से हालांकि रियलिटी क्षेत्र में पिछले एक साल में सुधार के संकेत मिले हैं और देश के 10 बड़े शहरों का आवास मूल्य सूचकांक 13.73 प्रतिशत बढ़ा। जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल जुलाई से सितंबर के दौरान देश के 10 बड़े शहरों का औसत आवास मूल्य सूचकांक 13.73 प्रतिशत बढ़कर 219.5 पर पहुंच गया। जुलाई-सितंबर 2014 के दौरान यह सूचकांक 193 रहा था। कोच्ची में घटी कीमतें: केरल का कोच्ची एक मात्र ऐसा शहर रहा जहां आवास मूल्य सूचकांक में कमी आई है। यह 7.17 प्रतिशत घटकर 171 पर आ गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में मकानों की कीमत में सर्वाधिक 5.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी कानपुर में दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा दिल्ली, सबसे कम जयपुर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मकानों की कीमत सबसे ज्यादा 21.9 प्रतिशत बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार आलोच्य अवधि कीमतों में सबसे ज्यादा 21.9 फीसदी की बढ़ोतरी दिल्ली में दर्ज की गई, जहां सूचकांक 251 से बढ़कर 306 पर पहुंच गया। दिल्ली के बाद बेंगलुरु में मकानों की महंगाई सबसे ज्यादा 19.13 प्रतिशत, चैन्नई में 12.38 प्रतिशत, लखनऊ में 10.89 प्रतिशत तथा मुंबई में 10.27 प्रतिशत बढ़ी। कानपुर में मकानों के दाम 8.45 फीसदी, अहमदाबाद में 7.42 फीसदी, कोलकाता में 7.07 फीसदी तथा जयपुर में 3.26 फीसदी बढ़े।

लौटेगा प्रोपर्टी बूम
पिछले कई सालों से बड़े मेट्रो शहरों मे प्रोपर्टी की मांग काफी बढ़ी है, जिससे वहां कीमतें उच्च स्तर पर आ गई थीं। जबकि जयपुर जैसे शहर इनके मुकाबले वह तेजी हासिल नहीं कर पाए हैं। अब सरकार के प्रयासों से आने वाले सालों में जयपुर में भी प्रोपर्टी बूम वापिस लौटेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो