scriptसड़कों की नहीं हो रही मरम्मत | The roads are not repaired | Patrika News

सड़कों की नहीं हो रही मरम्मत

Published: Mar 25, 2015 09:25:00 pm

Submitted by:

afjal

तहसील क्षेत्र के  ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है। बनास बजरी खनन की लीज नहीं होने पर भी दर्जनों ट्रक ओवरलोड बजरी लेकर जयलालपुरा-बपूई, मोरण मार्ग से मित्रपुरा पुलिस चौकी के सामने से रातभर गुजरते हैं। 

तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है। बनास बजरी खनन की लीज नहीं होने पर भी दर्जनों ट्रक ओवरलोड बजरी लेकर जयलालपुरा-बपूई, मोरण मार्ग से मित्रपुरा पुलिस चौकी के सामने से रातभर गुजरते हैं। 

मंगलवार रात भी थनेरा गांव से ओवरलोड बजरी भरे ट्रक निकलने के दौरान काली नळी के पास सीसी सड़क धंस जाने से बजरी भरा ट्रक फंस गया। इससे यातायात बाधित हो गया। 

ग्रामीण रामहंस मीणा, देवीसिंह, सुखपाल गुर्जर आदि ने बताया कि अन्य वाहनों को खेतों में होकर गुजरना पड़ा। बुधवार को दिन में बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला गया।

ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों ट्रकों के गुजरने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। आए दिन जाम की स्थिति बनती रहती है। 

गोल गांव में तो गहरे गड्ढे हो जाने से वहां आए दिन वाहनों के फंसने से जाम की स्थिति बन रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं करा रहा। 

इससे अन्य वाहन चालक 
परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग से अवैध रूप से बजरी भरे ट्रकों की निकासी पर रोक लगाने की मांग की है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो