script

परियोजना के कामों के लिए 174.96 करोड़ का बजट , नॉयल की बदलेगी सूरत

locationकोयंबटूरPublished: May 31, 2020 01:51:38 pm

Submitted by:

Rahul sharma

जिले में परियोजना के कामों के लिए 174.96 करोड़ का बजट मिला है। शेष राशि 55.04 करोड़ तिरुपुर, इरोड और करूर में खर्च होंगे।

परियोजना के कामों के लिए 174.96 करोड़ का बजट , नॉयल की बदलेगी सूरत

परियोजना के कामों के लिए 174.96 करोड़ का बजट , नॉयल की बदलेगी सूरत

कोयम्बत्तूर. शहर के समीप पेरूर से हो कर बहने वाली नॉयल नदी की सुध ली जाएगी। इसके लिए २३० करोड की योजना तैयार की है। जिला कलक्टर राजामणि ने बताया कि नॉयल नदी का कायाकल्प किया जा रहा हैै। इसके किनारों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।बहाव क्षेत्र में बने 18 एनिकट की मरम्मत व गाद निकाली जाएगी।
जिले में परियोजना के कामों के लिए 174.96 करोड़ का बजट मिला है। शेष राशि 55.04 करोड़ तिरुपुर, इरोड और करूर में खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना सभी चार जिलों में भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद करेगी। चिथिरिचावदी चेक डैम को भी परियोजना के दायरे में लाया गया है। इससे करीब 36 ,304 एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। कलक्टर ने बताया कि परियोजना को पूरा करने के लिए तीन कंपनियों की निविदाएं मंजूर की है। इनमें एक नदी के 34 किमी खंड में काम करेगी। लगभग 40 किमी के लिए दूसरी और अंतिम चरण में 86.35 किमी के लिए तीसरी कम्पनी को मौका मिलेगा। काम दो साल में पूरा हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दो दिन पहले चेन्नई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नॉयल रिवर रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो