कोयंबटूर

कोयम्बत्तूर में दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी मतदान

पोल्लाची में 53.83 फीसदी मतदान

कोयंबटूरApr 18, 2019 / 04:18 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

कोयम्बत्तूर में दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी मतदान

कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर और पोल्लाची लोकसभा क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे तक 50 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कोयम्बत्तूर में 49.97 फीसदी और पोल्लाची में 53.83 फीसदी मतदान हुआ।

कोंगू क्षेत्र के मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह रहा। दोपहर में तेज धूप के बावजूद बूथों पर लंबी कतारें दिखी। नीलगिरि क्षेत्र में भी मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। हालांकि, कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोयम्बत्तूर के कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह ७ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी कतारें लग चुकी थीं। कोयम्बत्तूर और पोल्लाची में मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में मंत्री एस पी वेलुमणि, ईशा फाउंडेशन के जग्गी वासुदेव, पोल्लाची से एआईएडीएमके उम्मीदवार व निवर्तमान सांसद सी. महेंद्रन, कोयम्बत्तूर में माकपा उम्मीदवार पी आर नटराजन और मक्कल नीदि मय्यम के उम्मीदवार डॉ आर महेंद्रन, प्रदेश भाजपा महासचिव वनाती श्रीनिवासन शामिल हैं। सुबह में मतदान काफी धीमी गति से शुरू हुआ लेकिन दोपहर बाद मतदान में तेजी आई। कोयम्बत्तूर में 103 वर्षीय रांकाम्मल ने भी मतदान किया। वे १९५२ से हुए हर चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करती रहीं है। जग्गी वासुदेव ने कहा कि वे १७ घंटे की यात्रा कर कोयम्बत्तूर में मतदान करने आए हैं। उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। नि: शक्त मतदाताओं ने भी मतदान में काफी उत्साह दिया। अधिकांश बूथों पर नि: शक्त मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.