रेल पटरी पार करते वक्त हादसा, एक व्यक्ति की मौत
यहां से उत्तुकुली इलाके की ओर जाने वाली रेल पटरी पार करते वक्त रेल के टकराने से एक युवक की मौत हो गई।

तिरुपुर. यहां से उत्तुकुली इलाके की ओर जाने वाली रेल पटरी पार करते वक्त रेल के टकराने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जगनाथन 30 यहां के निजी कम्पनी में कार्यरत था। घटना के समय वह रेल पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था। दूर से रेल को आते हुए देखने के बावजूद भी उसने पटरी पार करने की कोशिश की। उसको लगा की रेल की गति धीमी है, लेकिन पार करते वक्त रेल काफी पास में आ गई थी। इससे पहले की वह पीछे हट जाए रेल के टक्कर से वह दूर जाकर गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित किया। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नहर में डूबने से दो लोगों की मौत
कोयम्बत्तूर. पोलाची के पास मंगलवार को नहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पोलाची तालक्करई इलाके निवासी अशोककुमार टास्माक में काम करता था। मंगलवार सुबह वेलवन नगर इलाके के पीएपी नहर में वह नहाने गया। ज्यादा गहराई तक जाते ही वह डूबने लगा। आसपास उपस्थित लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक अशोककुमार की मौत हो चुकि थी। दूसरी घटना में पोलाची के पुलियम्पट्ी इलाके निवासी कालिअम्माल 70 उसी नहर में कपड़े धोने गई थी। पैर फिसलकर नहर में गिरने से उसकी मौत हो गई। कोट्टूर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज