scriptतिरुवनंतपुरम में पर्व के लिए ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव | Additional stoppage of trains for the festival in Thiruvananthapuram | Patrika News

तिरुवनंतपुरम में पर्व के लिए ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

locationकोयंबटूरPublished: Feb 26, 2020 02:36:21 pm

Submitted by:

Dilip

अटकल भागवती मंदिर, तिरुवनंतपुरम में आगामी आठ व नौ मार्च २०२० को पोंगल महोत्सव के कारण कई रेलगाडिय़ों के अतिरिक्त ठहराव रहेंगे।

Indian Railway : कृपया यात्रीगण ध्यान दें, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

Indian Railway : कृपया यात्रीगण ध्यान दें, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

पाल्लकाड़. अटकल भागवती मंदिर, तिरुवनंतपुरम में आगामी आठ व नौ मार्च 2020 को पोंगल महोत्सव के कारण कई रेलगाडिय़ों के अतिरिक्त ठहराव रहेंगे। पाल्लकाड़ रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी के अनुसार इन गाडिय़ों के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को आने जाने में सुविधा रहेगी।
8 मार्च को इन गाडिय़ों का होगा अतिरिक्त ठहराव
गाड़ी संख्या 16 6 49 मंगलुरू सेंट्रल-नागरकोइल परशुराम एक्सप्रेस मयनाड, कडककवुर और चिरिनिंकेज़ में ठहराव होगा।
गाड़ी संख्या १6 345 लोकमान्य तिलक – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रवती एक्सप्रेस का परवूर, कडककवुर और चिरिनिंकीज में ठहराव होगा।
गाड़ी संख्या 17230 हैदराबाद – तिरुवनंतपुरम सबरी एक्सप्रेस की सेवा का ठहराव परवूर, कडककवुर, चिरैयांकीझ और मुरुक्कामपुझा में ठहराव होगा।
गाड़ी संख्या १६६०५ मंगलुरु सेंट्रल – नागरकोइल एर्नाड एक्सप्रेस का ठहराव परवूर, कडककवुर और चिरिनिंकीज में होगा।
गाड़ी संख्या 16 301 शोरनूर-तिरुवनंतपुरम वेनद एक्सप्रेस का मुरुक्कम्पुजा में ठहराव होगा।
9 मार्च को इन गाडिय़ों का अतिरिक्त ठहराव होगा
गाड़ी संख्या 16 344 मदुरै-तिरुवनंतपुरम अमृत एक्सप्रेस का ठहराव परवूर, कडककवुर, चिरयिन्कीझु, मुरुक्कमपुझा और तिरुवनंतपुरमपेट्ट में होगा।
गाड़ी संख्या 16 38 2 कन्याकुमारी – मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस का बलरामपुरम और नेमम हाल्ट में ठहराव होगा।
गाड़ी संख्या 16 6 03 मंगलुरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम मवेली एक्सप्रेस का कड़कवावुर, चिराइन्किझीज़ और तिरुवनंतपुरम पेट्टा में ठहराव होगा।
गाड़ी संख्या १26 95 चेन्नई सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव परवूर, कडककवुर, चिरयिन्कीझु, मुरुक्मपुझा और तिरुवनंतपुरम पेट्टा में होगा।
गाड़ी संख्या १२६२४ तिरुवनंतपुरम-चेन्नई सेंट्रल मेल चिरयिन्कीझी, कडककवुर और परवूर में अतिरिक्त ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 16 334 तिरुवनंतपुरम – वेरावल एक्सप्रेस का चिरैयिन्कीज़, कडक्कावुर, वर्कला शिवागिरी और परवूर में अतिरिक्त ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या १26 96 तिरुवनंतपुरम- चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का चिरयिन्कीझी, कडककवुर, परवूर और मय्यनाड में ठहराव रहेगा।
परशुराम एक्सप्रेस का ठहराव होगा
गाड़ी संख्या 16 6 49 मंगलुरु सेंट्रल-नागरकोइल परशुराम एक्सप्रेस 9 मार्च को हॉल्ट स्टेशनों सहित तिरुवनंतपुरम और नागरकोइल के बीच सभी स्टेशनों पर भी रुकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो